Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. जीवन मंत्रा
  3. गले में दर्द को बिल्कुल ना करें इग्नोर ,कभी भी हो सकता है थायरॉइड कैंसर  का संकेत

गले में दर्द को बिल्कुल ना करें इग्नोर ,कभी भी हो सकता है थायरॉइड कैंसर  का संकेत

By शिव मौर्या 
Updated Date

Health care :अगर आपके  गले मे कभी दर्द हो तो आप उसे इग्नोर मत कीजिए।  आप तुरंत डॉक्टर के पास जाइए। कैंसर एक बहुत बड़ी बीमारी है। कभी भी कोई इसके चपेट में आ सकता है। कैंसर कई प्रकार का होता है। जैसे की बोन कैंसर ,ब्रेन कैंसर  इन्ही में एक  थायरॉइड कैंसर  जिनके बारे में कम लोग जानते हैं।  ये एक ऐसा कैंसर है जिसके विकसित होने पर हमारी बॉडी संकेत देने लगती है। आज हम आपको इसी के बारे में बताएँगे।

पढ़ें :- Lucknow News : माउंट फोर्ट इंटर कॉलेज में कक्षा 6 के बच्चे की हार्ट अटैक से मौत!

थायरॉइड कैंसर  क्या है ?

जैसे की नाम से पता चल रहा है  थायरॉइड कैंसर एक ऐसा कैंसर जो हमारे   थायरॉइड ग्लैंड में विकसित होता है।  थायरॉइड हमारे गले के अंदर एक तितली आकार का एक ग्लैंड है जो शरीर के तापमान,  मेटाबॉलिज्म  और हार्ट रेट को कंट्रोल करने वाले हार्मोन का प्रोडक्शन करता है।

किसे  ज्यादा होता है ये कैंसर

वैसे ये कैंसर किसी को भी हो सकता है लेकिन पुरुषों के अपेक्षा महिलाओ में तीन गुना ज्यादा पाया जाता है। ये बीमारी महिलाओ में 40 से 50 साल की उम्र तक और पुरुषों में 60 से 70 साल  की उम्र तक  पायी जाती है ।

पढ़ें :- winter shuper food: सर्दियों में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए ये खाएं सुपरफूड, रक्त शर्करा को प्रभावित नहीं करते

थायरॉइड कैंसर के लक्षण

इस परेशानी में खाने पीने में गले में दर्द होना आम बात है। लेकिन इसके अलावा भी कई  प्रोब्लेम होता है जैसे कि

.थकान

.उल्टी होना

.वजन का गिरना

पढ़ें :- Toxic Cough Syrup Scandal : UPSTF की जांच में बड़ा खुलासा, फर्जी अनुभव प्रमाण पत्र से लिया ड्रग लाइसेंस, अब ड्रग इंस्पेक्टरों पर गिरेगी गाज

.गर्दन में लिम्फ नोड्स में सूजन

.सांस लेने या निगलने में कठिनाई

आवाज का खो जाना या भारी आवाज हो जाना

थायरॉइड कैंसर के मुख्य कारण

बढ़े हुए थायरॉयड ( गण्डमाला ).
थायरॉइड रोग या थायरॉइड कैंसर का पारिवारिक इतिहास ।
थायरॉइडाइटिस (आपकी थायरॉइड ग्रंथि की सूजन)।
जीन उत्परिवर्तन (परिवर्तन) जो अंतःस्रावी रोगों का कारण बनते हैं, जैसे कि मल्टीपल एंडोक्राइन नियोप्लासिया टाइप 2A (MEN2A) या टाइप 2B (MEN2B) सिंड्रोम।
कम आयोडीन का सेवन.
मोटापा (उच्च बॉडी मास इंडेक्स )।
सिर और गर्दन के कैंसर के लिए विकिरण चिकित्सा , विशेष रूप से बचपन के दौरान।
परमाणु हथियारों या बिजली संयंत्र दुर्घटना से उत्पन्न रेडियोधर्मी विकिरण के संपर्क में आना।

क्या इसका इलाज संभव है

पढ़ें :- 'जहरीला कफ सिरप कांड' लापरवाही, भ्रष्टाचार और दवा माफिया कनेक्शन के बगैर संभव नहीं

वहीं अगर हम बात करें इलाज़  कि तो इसका इलाज बिलकुल संभव है लेकिन तब जब कैंसर का सेल आपके शरीर के दूसरे हिस्से में न फैली हो तभी हो सकता है। इसका इलाज  सर्जरी, कीमोथेरेपी, रेडिएशन, हार्मोन थेरेपी और रेडियोआयोडीन थेरेपी शामिल हैं।

 रिपोर्ट – आकांक्षा उपाध्याय 

 

 

Advertisement