Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. पर्दाफाश
  3. सर्दियों में न करें चेहरे की अनदेखी, वरना ब्लैकहेड्स और व्हाइटहेड्स व जमने लगती है गंदगी, इन टिप्स को करें फॉलो

सर्दियों में न करें चेहरे की अनदेखी, वरना ब्लैकहेड्स और व्हाइटहेड्स व जमने लगती है गंदगी, इन टिप्स को करें फॉलो

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

Remove Blackheads And Whiteheads: सर्दियों में कई लोग अपने चेहरे की अनदेखी करने लगते हैं। जिसका  नतीजा है नाक के आस पास और माथे पर गंदगी और  ब्लैकहेड्स और व्हाइटहेड्स गंदगी आदि जमने  लगते है। जिससे चेहरे बहुत  ही गंदा और भद्दा नजर आने लगता है। जरुरत होती है इसकी खास देखभाल करने की ताकि चेहरा साफ और बेदाग नजर आए।

पढ़ें :- शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने हुमायूं कबीर को दी चेतावनी, बोले- बाबर के नाम पर मस्जिद बनाई तो उसका भी वही हाल होगा

गंदगी से दाने और व्हाइटहेड (Whiteheads) और ब्लैकहैड (Blackheads ) होना बेहद आम समस्या है। व्हाइटहेड और ब्लैकहैड चेहरे को भद्दा बनाता है। क्योंकि देखने में ये बेहद गंदे और भद्दे लगते है। ऐसे में चेहरे की नियमित साफ सफाई और देखभाल बहुत जरुरी है।

क्योेंकि  व्हाइटहेड्स (Whiteheads) होने से त्वचा पर खुजली और जलन होने लगती है। इस वजह से स्किन पोर्स बंद हो जाते हैं। ये स्किन पर किसी घाव की तरह नजर आते हैं। जिbbbससे चेहरे को भद्दा बनाता है बल्कि कई परेशानियों को बढ़ाने का भी काम करता है। आज हम आपको कुछ आसान से टिप्स बताने जा रहे है जिससे आप इनसे निजात पा सकती हैं।

ऐसे में स्किन को एक अच्छे क्लींजर से साफ करना बेहद जरुरी होता है। स्किन के लिए क्लींजर का यूज करें। ऐसे क्लींजर जो किसी स्किन स्पेशलिस्ट ने रिकमेंड किए हों। इससे आप अपनी स्किन के हिसाब से क्लींजर इस्तेमाल कर पाते हैं। ऐसे क्लींजर जो आपको सूट करें।

व्हाइटहेड (Whiteheads) और ब्लैकहेड (Blackheads )  से निजात पाने के लिए हफ्ते में कम से कम दो बार चेहरे पर स्क्रब जरुर करें। एक्सफोलिएशन स्किन के लिए बहुत ही जरूरी है। इससे आपकी स्किन को मृत त्वचा कोशिकाओं से बचा पाते हैं। ये रोमछिद्रों को खोलता है। इससे आप स्किन के पोर्स गहराई से साफ होते हैं। इससे आप स्किन पर जमा गंदगी को दूर कर पाते हैं। इससे आपको व्हाइटहेड्स से छुटकारा मिलता है।

पढ़ें :- अयोध्या में बिना मुआवजा किसानों की भूमि अधिग्रहण की शिकायत नितिन गडकरी तक पहुंची, मंत्री ने सपा सांसद अवधेश प्रसाद को दिया जांच का आश्वासन

व्हाइटहेड्स (Whiteheads) की वजह से कई बार स्किन पर सूजन भी आती है। कई बार इन्हें निकालना काफी पेनफुल भी होता है। ऐसे में आप ऑइंटमेंट या फिर जेल का इस्तेमाल कर सकते हैं। ये सूजन और दर्द को कम करने में हेल्प कर सकते हैं।

आप स्किन के लिए टी ट्री ऑयल का यूज भी कर सकते हैं। इसके लिए टी ट्री ऑयल को स्किन पर दस मिनट के लिए लगाएं। इसके बाद स्किन को पानी से धो लें। टी ट्री ऑयल को त्वचा पर लगाने के लिए कॉटन बॉल का इस्तेमाल करें।

एलोवेरा जेल (Aloe vera gel) चेहरे के कई समस्याओं के लिए बेहतरीन है। व्हाइटहेड्स हटाने के लिए आप एलोवेरा जेल का यूज कर सकते हैं। एलोवेरा जेल को जहां व्हाइटहेड्स हो रहे है उस स्किन पर दस मिनट के लिए लगाएं। इसके बाद चेहरे को धो लें।

घर से बाहर जाने से पहले स्किन के लिए सनस्क्रीन का इस्तेमाल करें। त्वचा को तेल, गंदगी और बैक्टीरिया से दूर रखने की कोशिश करें। स्मार्टफोन और तकिए के कवर को साफ रखें। ताकि चेहरे पर किसी भी प्रकार की गंदगी और धूल न जम पाएं।

पढ़ें :- भारत दौरे पर आए रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की पीएम मोदी ने एयरपोर्ट पर की अगवानी, एक ही कार में हुए रवाना
Advertisement