Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. पर्दाफाश
  3. फेसवॉश के बाद लगाती है मॉइश्चराइजर, तो बस इसके बाद कर लें ये छोटा सा काम, चेहरे पर आएगा गजब का निखार

फेसवॉश के बाद लगाती है मॉइश्चराइजर, तो बस इसके बाद कर लें ये छोटा सा काम, चेहरे पर आएगा गजब का निखार

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

चेहरे को धोने के बाद मॉइस्चराइजर लगाते है तो बस चेहरे की हल्के हाथों से थोड़ी देर मसाज करने से स्किन को कई फायदे होते है। मॉइस्चराइजर लगाने के बाद मसाज करना बेहद जरुर होता है।

पढ़ें :- Attack on Terror : कठुआ के बिलावर में सुरक्षाबलों की बड़ी कामयाबी, पाकिस्तानी जैश आतंकी को किया ढेर

चेहरे को वॉश करने के बाद मॉश्चराइजर हाथों में लें और फिर चेहरे पर लगाएं। फिर उंगलियों की मदद से गाल के अंदरून हिस्से के साथ ही कान के आसपास के एरिया, आईब्रो पर मसाज करें। मसाज के दौरान उंगलियों को अंदर की तरफ चलाएं।

जिससे कि स्किन में कसावट पैदा हो। आंखों के आसपास उंगलियों के पोर की मदद से हल्की थपकी दें और घुमाएं। रोजाना चेहरे की मसाज करने से स्किन को कई सारे फायदे होते हैं।

ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है चेहरे की मसाज करने से ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है। जिससे चेहरे पर ग्लो दिखने लगता है। हल्के हाथों से जब चेहरे की मसाज करते हैं तो इससे स्किन में ब्लड फ्लो बढ़ता और चेहरे की त्वचा को जरूरी ऑक्सीजन. न्यूट्रिशन मिलने लगते हैं।

जिससे आपका चेहरा ज्यादा वाइब्रेंट और यूथफुल दिखता है।ब्लड सर्कुलेशन बढ़ेगा तो स्किन की रंगत भी निखरेगी। फेशियल मसाज से स्किन की मसल्स स्टिमुलेट होती है और उनकी एक्सरसाइज होती है। जिससे फाइन लाइंस और रिंकल्स दूर होते हैं। जिससे चेहरे की रंगत निखरी हुई दिखती है।

पढ़ें :- टी-20 विश्व कप से पहले पाकिस्तान ने घोषित की अपनी टीम, बाबर आजम और शाहीन अफरीदी पर बोर्ड ने लिया बड़ा फैसला
Advertisement