चेहरे को धोने के बाद मॉइस्चराइजर लगाते है तो बस चेहरे की हल्के हाथों से थोड़ी देर मसाज करने से स्किन को कई फायदे होते है। मॉइस्चराइजर लगाने के बाद मसाज करना बेहद जरुर होता है।
पढ़ें :- Actress Dia Mirza Beauty Secret: सर्दियों में रुखी और बेजान हो रही स्किन के लिए ट्राई करें ये फेसपैक
चेहरे को वॉश करने के बाद मॉश्चराइजर हाथों में लें और फिर चेहरे पर लगाएं। फिर उंगलियों की मदद से गाल के अंदरून हिस्से के साथ ही कान के आसपास के एरिया, आईब्रो पर मसाज करें। मसाज के दौरान उंगलियों को अंदर की तरफ चलाएं।
जिससे कि स्किन में कसावट पैदा हो। आंखों के आसपास उंगलियों के पोर की मदद से हल्की थपकी दें और घुमाएं। रोजाना चेहरे की मसाज करने से स्किन को कई सारे फायदे होते हैं।
ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है चेहरे की मसाज करने से ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है। जिससे चेहरे पर ग्लो दिखने लगता है। हल्के हाथों से जब चेहरे की मसाज करते हैं तो इससे स्किन में ब्लड फ्लो बढ़ता और चेहरे की त्वचा को जरूरी ऑक्सीजन. न्यूट्रिशन मिलने लगते हैं।
जिससे आपका चेहरा ज्यादा वाइब्रेंट और यूथफुल दिखता है।ब्लड सर्कुलेशन बढ़ेगा तो स्किन की रंगत भी निखरेगी। फेशियल मसाज से स्किन की मसल्स स्टिमुलेट होती है और उनकी एक्सरसाइज होती है। जिससे फाइन लाइंस और रिंकल्स दूर होते हैं। जिससे चेहरे की रंगत निखरी हुई दिखती है।