Astrology : आज कल के समय में हर कोई पासे के पीछे भागता है। इसको लेकर लोग दिन रात मेहनत करते हैं। लेकिन क्या आप को पता है कि हमारे प्राचीन शास्त्रों में कई ऐसे उपायों के बारे में बताया गया है, जिसके माध्यम से व्यक्ति अपने कुंडली के दोषों को दूर करके अधिक अध्कि धन लाभ अर्जित कर सकता है। ज्योतिष में बताये गए कुछ उपायों को करने से कुछ ही दिनों में आपकी दुकान पर ग्राहकों का तांता लग जायेगा। व्यापार तेजी से चलने लगेगा।
पढ़ें :- Budh Aur Soory Nakshatr Parivartan 2025 : बुध और सूर्य आज करेंगे नक्षत्र परिवर्तन , इन राशियों की चमकेगी किस्मत
कभी -कभी हम ज्यादा पैसे कमाते हैं लेकिन वह पैसा हमारे पास रूकता नहीं हैं। लेकिन आज हम आप को बताएंगे किस तरह से आप अपने पैसे का कम उपयोग करें।
ग्राहक बढ़ाने के लिए करें यह उपाय
1. शनिवार के दिन एक पीपल का पत्ता तोड़कर लायें और अपनी दूकान में शनिदेव का ध्यान करते हुए पत्ते की पूजा करें। पूजा करने के बाद पत्ते को जिस गद्दी पर बैठते हैं या तिजोरी में रख दें। इसे लगातार सात दिनों तक करते रहें।
2. जब आपकी गद्दी के नीचे सात पत्ते इकठ्ठा हो जाये तो उसे किसी नदी में प्रवाहित कर दें। इस उपाय को करने के बाद शनिदेव की विशेष कृपा मिलती है। जल्द ही आपके दूकान की तिजोरी धन.दौलत से भर जाएगी।
3. किसी किन्नर को देखते ही उससे उसकी मर्जी के अनुसार एक सिक्का मांगे और उसे लाकर अपनी तिजोरी में रख दें। इस उपाय को करने के बाद रुका हुआ धन आने लगता है।
पढ़ें :- अश्लेषा नक्षत्र में होने जा रहा है मंगल देव का गोचर
4.अपनी दूकान को हमेशा साफ़.सुथरा रखें। साथ ही दूकान में धूप या अगरबत्ती जलाकर रखें। ऐसा माना जाता है कि जहाँ का माहौल साफ़.सुथरा और सुगन्धित होता है, वहां देवी लक्ष्मी का निवास होता है।