Chichinda or Kaiti Vegetable: अब तक आपने करेला, तुरई, लौकी और परवल जैसी सब्जियां खाई होंगी। आज हम आपको ऐसी सब्जी के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके नाम कई लोगो ने तो पहले कभी सुना ही नहीं होगा तो कुछ लोग इसे शौक से खाते है।
पढ़ें :- Video-जब अनाज बाबा को आया गुस्सा और यूट्यूबर की चिमटे से कर दी पिटाई बोला-अरे महाराज जी...
आज हम जिस सब्जी के बारे में बात कर रहे है उसका नाम चिचिण्डा या कैती की सब्जी (Chichinda or Kaiti Vegetable) है। जिसे स्नेक गॉर्ड के नाम से भी जाना जाता है। यह खाने में एकदम लौकी जैसी लगती है जबकि देखने में कुछ कुछ तोरई जैसी लगती है। चिचिण्डा या कैती की सब्जी में फाइबर अधिक मात्रा में पाया जाता है।
इसमें पानी भी भरपूर मात्रा में पाया जाता है। जो बढ़े हुए प्यूरिन को कम करने में हेल्प कर सकता है। साथ ही यूरिक एसिड के लेवल को भी कम करने में मदद कर सकता है।इसके अलावा जिसे कब्ज की दिक्कत रहती है।
उसे चिचिण्डा या कैती की सब्जी (Chichinda or Kaiti Vegetable) का सेवन करने से आराम मिल सकती है। यह मेटाबॉलिज्म को बेहतर करता है और पाचन और आंत के कामकाज को भी बेहतर बनाने में हेल्प करता है। इस सब्जी का सेवन करने से कब्ज से छुटकारा मिलता है।
पढ़ें :- दिल्ली चुनाव के बीच सट्टा बाजार गर्म; जानिए किस पार्टी को दे रहे कितनी सीटें
चिचिण्डा या कैती की सब्जी (Chichinda or Kaiti Vegetable) फैटी लीवर की समस्या में लिवर में फैट की मात्रा को कम करता है। टॉक्सिन की मात्रा में कमी लाता है। यह एक तरह से लीवर की सफाई करने का काम करता है।