Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. व्हाइट हाउस को डोनाल्ड ट्रंप ने छोड़ा, नवनिर्वाचित राष्ट्रपति के शपथ समारोह में नहीं होंगे शामिल

व्हाइट हाउस को डोनाल्ड ट्रंप ने छोड़ा, नवनिर्वाचित राष्ट्रपति के शपथ समारोह में नहीं होंगे शामिल

By शिव मौर्या 
Updated Date

व्हाइट हाउस को डोनाल्ड ट्रंप ने छोड़ा, नवनिर्वाचित राष्ट्रपति के शपथ समारोह में नहीं होंगे शामिल

वॉशिंगटन। डोनाल्ड ट्रंप की व्हाइट हाउस से आखिरी विदाई हो गई। वहीं, आज से अमेरिका के नए राष्ट्रपति के रूप में जो बाइडन अपना कार्यभार संभालेंगे। उधर, ट्रंप नजदीकी मिलेट्री एयरबेस से उड़ान भरने के बाद ट्रंप फ्लोरिडा जाएंगे। परंपरा को तोड़ते हुए ट्रंप अपने उत्तराधिकारी जो बाइडन के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं हुए।

पढ़ें :- बापू का प्रिय भजन गाने पर भाजपा नेताओं ने लोकगायिका देवी जी को माफी मांगने पर मजबूर किया : प्रियंका गांधी

74 वर्षीय ट्रंप और प्रथम महिला मेलानिया ट्रंप व्हाइट हाउस के लॉन में बिछे एक छोटे रेड कारपेट से होते हुए मरीन वन में सवार हुए और जॉइंट बेस एंड्रयूज के लिए छोटी दूरी की उड़ान भरी, जहां से वह फ्लोरिडा के लिए एयर फोर्स वन में उड़ान भरेंगे। फ्लोरिडा में ट्रंप अपने मार-आ-लागो रिसॉर्ट में रहेंगे। वहीं नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन अमेरिकी समयानुसार बुधवार को शाम 5 बजे अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति के तौर पर शपथ ग्रहण करेंगे।

ट्रंप ने जॉइंट एयर फोर्स बेस एंड्रयूज पर संभोधन करते हुए कहा कि यह अविश्वसनीय चार साल रहे हमने एक साथ में काफी कुछ काम किया। मैं अपने परिवार, दोस्तों और अपने कर्मचारियों को धन्यवाद देना चाहता हूं। आपके प्रयास के लिए धन्यवाद। लोगों को पता नहीं है कि इस परिवार ने कितनी मेहनत की।

 

पढ़ें :- UP Weather Update: यूपी में बदलेगा मौसम का ​मिजाज, बारिश के साथ गिरेंगे ओले, सर्द हवा बढ़ाएंगी ठिठुरन
Advertisement