Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. तू इधर उधर की न बात कर, ये बता कि क़ाफ़िला क्यूं लुटा? महंगाई के मुद्दे पर मल्लिकार्जुन खरगे ने मोदी सरकार पर साधा निशाना

तू इधर उधर की न बात कर, ये बता कि क़ाफ़िला क्यूं लुटा? महंगाई के मुद्दे पर मल्लिकार्जुन खरगे ने मोदी सरकार पर साधा निशाना

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने मोदी सरकार पर महंगाई के मुद्दे को लेकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि, मोदी सरकार की महालूट के चलते, कमरतोड़ महंगाई का सबसे अधिक खामियाज़ा 20 प्रतिशत सबसे ग़रीब लोगों को भुगतना पड़ रहा है। दरअसल, बीते कुछ दिनों से कांग्रेस अध्यक्ष महंगाई के मुद्दे को लेकर सरकार पर हमलावर हैं। शुक्रवार को भी उन्होंने ट्वीट कर मोदी सरकार को घेरा है।

पढ़ें :- Manipur Violence : मल्लिकार्जुन खरगे, बोले- मोदी जी 'बीजेपी की डबल इंजन की सरकार में न मणिपुर एक है और न ही सेफ है'

उन्होंने लिखा कि, तू इधर उधर की न बात कर, ये बता कि क़ाफ़िला क्यूं लुटा? मोदी जी, इधर-उधर की बातें कर के जनता का ध्यान, ‘महंगाई द्वारा महालूट’, से हटाना चाहतें हैं। मोदी सरकार की महालूट के चलते, कमरतोड़ महंगाई का सबसे अधिक खामियाज़ा 20 प्रतिशत सबसे ग़रीब लोगों को भुगतना पड़ रहा है।

इसके साथ ही उन्होंने लिखा कि, खान-पान की चीज़ों के दाम आसमान छू रहें हैं और देश अब ये जान गया है कि उनकी तकलीफ़ों का एकमात्र कारण भाजपा ही है। आने वाले चुनावों में जनता भाजपा को सबक़ सिखाकर, इस महालूट का बदला ज़रूर लेगी। महंगाई के मुद्दे पर-जुड़ेगा भारत, जीतेगा INDIA!

पढ़ें :- सनातन धर्म में साधु संन्यासी क्या पहनेंगे इसे कांग्रेस पार्टी कैसे परिभाषित कर सकती है : ब्रजेश पाठक
Advertisement