Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Double murder in Shahjahanpur : पिता और दादी की गोली मारकर हत्या, बेटे ने मां के साथ मिलकर खेला ये खूनी खेल

Double murder in Shahjahanpur : पिता और दादी की गोली मारकर हत्या, बेटे ने मां के साथ मिलकर खेला ये खूनी खेल

By संतोष सिंह 
Updated Date

Double murder in Shahjahanpur : यूपी (UP) के शाहजहांपुर (Shahjahanpur) में गुरुवार सुबह दिल दहला देने वाली वारदात हुई है। थाना तिलहर क्षेत्र के गांव मरक्का में एक युवक ने अपनी मां के साथ मिलकर पिता और दादी की गोली मारकर हत्या कर दी। दोहरे हत्याकांड (Double murder) से गांव में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एक आरोपी को हिरासत में लिया गया है।

पढ़ें :- वाराणसी में दालमंडी बाजार की 10 हजार दुकानों पर चलेगा बुलडोजर, काशी विश्वनाथ कॉरिडोर की रोड होगी चौड़ी

मरक्का गांव निवासी 70 वर्षीय भाग्यवती ने चार महीने पहले सात बीघा खेत बेचा था। खेत बिक्री का उसे 14 लाख रुपये मिला था। उसी रुपये में आठ लाख रुपये भाग्यवती का नाती मोहित पुत्र श्यामपाल मांग रहा था। जबकि भाग्यवती उसे टाल देती थी। गुरुवार सुबह करीब छह बजे मोहित घर में आया। उसने पहले भाग्यवती को गोली मारी।

एक आरोपी हिरासत में लिया

गोली चलने की आवाज सुनकर सो रहा श्यामपाल भी जाग गया। वह कमरे से निकलकर आया तो मोहित ने पिता के ऊपर भी गोली चला दी, जिससे दोनों की मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एएसपी देहात संजीव वाजपेयी (ASP Dehat Sanjeev Vajpayee) ने मौके पर पड़ताल की। एक आरोपी को हिरासत में ले लिया।

एसपी एसआनंद (SP S.Anand) ने बताया कि जमीन के रुपयों के लेन-देन को लेकर घटना को अंजाम दिया गया। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मुख्य आरोपी मोहित फरार है। उसकी तलाश की जा रही है। हत्या में श्यामपाल की पत्नी सदावती और मोहित की पत्नी भी शामिल हैं।

पढ़ें :- पति रोज पत्नी को रात में दिखाता पोर्न वीडियो, वहशी व्यवहार से तंग होकर महिला ने उठाया ये बड़ा कदम
Advertisement