Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. फूड
  3. Holi special: होली के त्यौहार के मिठास को करें दोगुना, मेहमानों को सर्व करें टेस्टी मूंग की दाल का मालपुआ

Holi special: होली के त्यौहार के मिठास को करें दोगुना, मेहमानों को सर्व करें टेस्टी मूंग की दाल का मालपुआ

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

होली में कई लोग गुझिया के साथ साथ मालपुआ जरुर बनाते है। अब तक आपने मैंदा या आटे का बना मालपुआ ही खाया या बनाया होगा। आज हम आपके लिए लेकर आएं मूंगदाल का मालपुआ बनाने का तरीका।

पढ़ें :- Coock Tips : चावल के आटे से बने ये कटलेट बन जाएंगे सभी के फेवरेट, बच्चों की टिफिन और शाम की चाय के लिए बेस्ट choice

खाने में टेस्टी होने का साथ साथ हेल्दी भी होता है। त्यौहार की मिठास  को दोगुना करेगी। साथ ही मेहमान खाकर आपकी तरीफे तो करेंगे ही साथ  में इसकी रेसिपी भी पूछेंगे।

मूंगदाल मालपुआ बनाने के लिए जरुरी सामग्री

सौ ग्राम धुली मूंग की दाल
एक से दो कप दूध
सूजी आधा कप
चीनी दो चम्मच
इलायची तीन से चार बारीक क्रश कर लें
चाशनी के लिए डेढ़ कप चीनी
तीन से चार इलायची का पाउडर
केसर के धागे 10-12
एक चम्मच बेकिंग पाउडर

मूंगदाल मालपुआ बनाने का तरीका

पढ़ें :- Instant Gajar Halwa Recipe: न घिसने का झंझट, न टाइम लगने की टेंशन…गाजर के हलवे को बनाने का वायरल तरीका

मूंगदाल मालपुआ बनाने के लिए सबसे पहले मूंग की बिना छिलके की दाल को अच्छी तरह से धोकर 2-3 घंटे के लिए भिगो दें। जब दाल फूल जाए तो पानी को छानकर अलग कर दें। अब इस भीगी दाल को दूध डालकर पीस लें। दाल पीसने के लिए दूध को थोड़ा-थोड़ा डालें और पेस्ट तैयार करें।

अब इस मूंग दाल के पेस्ट में सूजी, चीनी और इलायची का पाउडर डालकर अच्छी तरह से फेंटे। -फेंटने के लिए हाथों का इस्तेमाल करें और बैटर को फेंटकर फूला बना लें। फेंटते वक्त जरूरत के मुताबिक दूध डाल लें। जिससे पेस्ट ना गाढ़ा बने और ना ही पतला। सबसे आखिर में इस पेस्ट में एक चम्मच बेकिंग पाउडर डालकर अच्छी तरह से फेंट लें। जिससे बबल्स खत्म हो जाएं।

दूसरी तरफ पैन में चीनी और पानी डालकर पतली सी चाशनी बना लें। इसमे केसर के धागे और इलायची पाउडर डाल दें। चाशनी बन जाए तो गैस बंद कर दें। अब किसी पैन में रिफाइंड ऑयल डालकर गर्म करें और तैयार बैटर को डालकर मालपुए तैयार करें। और गर्म मालपुए ही चाशनी में डाल दें। जिससे मालपुए में चाशनी सोख लें। बस इन मालपुए को ठंडा कर सजाएं और सर्व करें।

Advertisement