Dream Secret : सपने की दुनिया बहते हुए पानी की तरह होती है। जैसे बहते हुए नदी का पानी समुद्र में मिल जाता है वैसे ही सपने भी आते और किसी दूसरी दुनिया में विलीन हो जाते है। इनमें से कुछ सपने अपनी छाप छोड़ जाते है। प्राचीन ग्रंथ स्वप्न शास्त्र में सपनों के बारे में बताया गया है। आइये जानते है कुछ ऐसे सपनों के बारे में जिनको देखनं का फल शुभ – अशुभ होता है।
पढ़ें :- Dattatreya Jayanti 2024 : भगवान दत्तात्रेय की जयंती कल मनाई जाएगी, जानें किस विधि विधान से करें पूजा
स्वप्न फल
इंजन चलता देखना – यात्रा हो , शत्रु से सावधान
घाट देखना – तीर्थ यात्रा पर जाने का संकेत
खत पढ़ना – शुभ समाचार
चबूतरा देखना – मान सम्मान बढ़ेगा
ज्योतिष देखना – संतान को कष्ट
जटाधारी साधु देखना – शुभ लक्षण
तिल देखना – कारोबार में लाभ