Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. एस्ट्रोलोजी
  3. Dream Secret : स्वप्न में बहते हुए पानी को देखने का होता है ये संकेत, जानिए नदी देखना होता है बहुत शुभ

Dream Secret : स्वप्न में बहते हुए पानी को देखने का होता है ये संकेत, जानिए नदी देखना होता है बहुत शुभ

By अनूप कुमार 
Updated Date

Dream Secret : सपने की दुनिया निराली है। दुनिया में सपने आज भी रहस्यमयी बने हुए है। सपनों का अर्थ तलाशने के लिए प्राचीन काल से ही प्रयास होते आए है। आज के दौर में भी सपनों को लेकर लोग जानकारी प्राप्त करने के इच्छुक​ रहते है। सपनों के बारे में स्वप्न शास्त्र में विस्तृत रूप से बताया गया है। स्वप्न शास्त्र के मुताबिक सपने में नदी देखना बहुत शुभ होता है। स्वयं को पानी में तैरते हुए देखना भी अच्छा होता है। इसका मतलब है कि जल्दी ही आपके सपने और इच्छाएं पूरी होने वाली हैं। साथ ही आपको सफलता पाने के नए अवसर भी मिलेंगे। आइये जानते है स्वप्न के बारे में।

पढ़ें :- Kartik Purnima 2024 : कार्तिक पूर्णिमा के दिन राधिका जी का करें दर्शन और  वन्दन, ऐश्वर्य की ​होती है प्राप्ति

स्वप्न फल
इंजन चलता देखना – यात्रा हो , शत्रु से सावधान
घाट देखना – तीर्थ यात्रा पर जाने का संकेत
खत पढ़ना – शुभ समाचार
चबूतरा देखना – मान सम्मान बढ़ेगा
ज्योतिष देखना – संतान को कष्ट
जटाधारी साधु देखना – शुभ लक्षण
तिल देखना – कारोबार में लाभ

Advertisement