Dream secret : मन की कुछ इच्छाएं जिन्हें लोग पूरा करना चाहते है, यदि वो सपने में दिख जाए तो इसका क्या संकेत होता होगा। कई बार हम सपने में अजीबोगरीब चीजें देख लेते हैं, जिन्हें देखकर हम उनका अर्थ जानने के लिए उत्सुक रहते हैं। रात में देखे गए सपनों का संकेत क्या है इस बारे में स्वप्न शास्त्र में बताया गया है। है। आइये जानते है सपने में इत्र लगाना का क्या संकेत होता है।
पढ़ें :- Dattatreya Jayanti 2024 : भगवान दत्तात्रेय की जयंती कल मनाई जाएगी, जानें किस विधि विधान से करें पूजा
1.सपने में इत्र लगाना या सपने में परफ्यूम देखना या लगाना एक बहुत ही कीमती सपना होता हैै जो कि जीवन मे मिलने वाले किसी बड़े पद प्रतिष्ठा की ओर ही संकेत करता है।
2.सपने में इत्र सूंघने का मतलब इस बात का संकेत देता है की आपका आपके जीवन साथी के साथ रिश्ता अच्छा रहेगा। आपके विवाहित जीवन में तकरार बहुत कम होगी।
3.सपने में इत्र खरीदने का भी शुभ संकेत होता है। इसका संकेत इस ओर है कि आपका भी स्वागत होगा। इससे आपके परिवार का भी फायदा भी हो सकता है।
4. सपने में इत्र खरीदना द्रष्टा के लिए जनप्रियता का सूचक है।अगर कोई इत्र की दुकान खोलने का सपना देखे तो समझें कि वह ऐसा व्यापार करेगा। जिससे उसके संबंधियों और मित्रों का लाभ पहुंचेगा।