Benefits of drinking shikanji: गर्मियों के मौसम में शरीर के तरोताजा और सेहतमंद रखने के लिए शिंकजी बेहद फायदेमंद होती है। गर्मियों में पेट खराब होना, उल्टी आना जैसी तमाम दिक्कतें से बचाती है।
पढ़ें :- Sunday Special: गर्मियों में शरीर को ठंडक पहुंचाएगा और शरीर को ताकत, ट्राई करें मिल्क बादाम शेक की ये रेसिपी
शिकंजी पीने से पेट, जी मिचलाना और एसिडिटी जैसी परेशानियां नहीं होती है। इतना ही नहीं इंस्टेंट एनर्जी, ब्लड प्रेशर के लिए भी फायदेमंद होता है। तो चलिए जानते हैं शिकंजी बनाने का तरीका।
शिकंजी मसाला बनाने के लिए ये है जरुरी सामग्री
जीरा 1 कप
साबुत काली मिर्च 2 चम्मच
मिशरी 100 ग्राम
हरी इलायची 3 से 4
सौंठ 1 चम्मच
सेंधा नमक स्वादानुसार
नमक स्वादानुसार
शिकंजी मसाला बनाने का तरीका
पढ़ें :- Make Amla Mojito at home : गर्मियों में घर में ऐसे बनाएं आंवला मोजिटो, शेफ संजीव कपूर से जानिये इसकी आसान रेसिपी
शिकंजी मसाला बनाने के लिए सबसे पहले आधा कप जीरा लेकर उसे धीमी आंच पर रोस्ट कर लें। अब इसमें साबुत काली मिर्च डालें। भुने हुए जीरे और काली मिर्च को ठंडा करके एक बाउल में डालें और उसमें बाकी जीरा मिक्स कर दें व 1 चम्मच सौंठ का मिलाएं।
इस मिश्रण में मिठास एड करने के लिए 100 ग्राम मिशरी और हरी इलायची डालें। इसके अलावा स्वादानुसार काला और सेंधा नमक मिलाएं।