Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. पर्दाफाश
  3. Benefits of jaggery tea: चाय में चीनी की जगह मिलाकर पीएं ये चीज, पाचन करेगा बेहतर और इम्युनिटी भी होगी बूस्ट

Benefits of jaggery tea: चाय में चीनी की जगह मिलाकर पीएं ये चीज, पाचन करेगा बेहतर और इम्युनिटी भी होगी बूस्ट

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

गुड़ सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होता है। इसमें आयरन, फाइबर और पोटौशियम आदि अच्छी मात्रा में पाया जाता है। इसका सेवन करने से इम्युनिटी बेहतर होती है। साथ ही पाचन भी बेहतर होता है।

पढ़ें :- Sweet Corn Chaat: लंच के बाद और शाम को लगने वाली हल्की फुल्की भूख या क्रेविंग के लिए ट्राई करें स्वीट कॉर्न चाट की रेसिपी

जिन लोगो को अक्सर कब्ज या पेट की अन्य समस्याएं रहती हैं गुड़ की चाय उनके लिए काफी फायदेमंद होती है। इतना ही नहीं जोड़ों के दर्द और हड्डियों के लिए भी फायदेमंद होती है।

गुड़ की चाय बनाने के लिए जरुरी सामग्री

चाय पत्ती 1 छोटा चम्मच
पानी 3/4 कप
सौंफ 1/2 चम्मच
छोटी इलायची 1
गुड़ 1/2 चम्मच
दूध 1/2 कप

गुड़ की चाय बनाने का ये है तरीका

पढ़ें :- Gourd Cutlet: लौकी को देखकर ही बच्चे बनाने लगते हैं मुंह, तो आज ब्रेकफास्ट में ट्र्राई करें लौकी कटलेट, बार बार मांग कर खाएंगे

गुड़ की चाय बनाने के लिए सबसे  पहले  पैन में पानी डालें। पानी को हल्का गर्म करने के बाद उसमें छोटी इलायची और सौंफ डाल दें। जब पानी खैलने लगे, तो चाय पत्ती डाल दें और कुछ सेकण्ड के लिए उबलने दें। इसमें स्वाद के मुताबिक अदरक भी डाल सकते हैं।

अब ग्रेट किया हुआ गुड़ डाल दें और एक उबाल आने दें। अब दूध को डालें और चाय को कुछ देर तक पकाएं। तैयार हो चुकी गर्मागर्म गुड़ वाली चाय को कप में डालकर सर्व करें

Advertisement