बरेली। सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो उत्तर प्रदेश के बरेली जिले का बताया जा रहा है। वायरल वीडियो में एक महिला को छत से लटकाते हुए नजर आ रहा है। वहीं वीडियो में महिला चीखती और चिल्लाती भी सुनाई दे रही है। आस पास के लोग पहुंचते है और महिला को पकड़ कर नीचे उतार लेते है।टवहीं इस दौरान मौजूद किसी शख्स ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया।
पढ़ें :- फर्जी दस्तावेज़ों के सहारे नेपाल में घुसने की कोशिश नाकाम,सोनौली बॉर्डर पर भारतीय मूल का कनाडाई नागरिक गिरफ्तार
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार महिला का पति शराब पीने का आदि है और नशे में धुत्त उसकी पिटाई की। इसके बाद उसे छत से उल्टा लटका दिया। आस पास के लोगो ने उसे पकड़कर नीचे उतारा। महिला के भाई ने बहनोई समेत चार लोगो के खिलाफ मामला दर्ज करा है।
बरेली : जालिम पति ने पत्नी से की हैवानी घटना
सरेआम पत्नी को पीटकर छत से उल्टा लटकाया
पड़ोसियों ने किसी तरह बचाई महिला की जान
पढ़ें :- Ayodhya News : हनुमानगढ़ी में संत को जिंदा जलाने की कोशिश, आश्रम में खिड़की काटकर लगाई आग, जांच में जुटी पुलिस
इंसानियत को शर्मसार कर बेरहम पति हुआ फरार
शराब पीने का आदी बताया जा रहा पति
13 मई की रात की गई पत्नी की हत्या की कोशिश
थाना आंवला के मोहल्ला लठैता pic.twitter.com/1aGj0EGlMq— जनाब खान क्राइम रिपोर्टर (@janabkhan08) May 16, 2025
पढ़ें :- VIDEO: एयरपोर्ट पर चीख-चीख कर बेटी के लिए मांगता रहा सैनिटरी पैड, स्टाफ ने देने से किया मना
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बदायूं जिले के वजीरगंज के रहने वाले रघुनाथ सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि उसकी बहन डोली की 12 साल पहले आंवला के मोहल्ला लठैता में शादी कराई थी।
शादी के कुछ दिन तक सब ठीक था, लेकिन बाद में उसके बहनोई नितिन ने बहन को मारना पीटना शुरु कर दिया। 13 मईकाफी समझाने के बाद भी वह नहीं माने। 13मईकी रात कीरात लगभग दस बजे नितिन ने उसकी बहन डोली को शराब के नशे में पहले बुरी तरह से पीटा।
इसके बाद उसकी जान लेने की नीयत से छट से लटका दिया। बहन की चीख पुकार सुनकर आस पास केलोग आ गए। समय रहते उसे बचा लिया। रघुनाथ ने बताया कि पति की पिटाई से उसकी बहन को काफी चोटें आई है इस संबंध में पीड़िता के भाई की तहरीर पर नितिन सिंह, अमित कुमार और दो अन्य महिलाओं के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। पुलिस आरोपी की तलाश में लगातार दबिश दे रही है।