Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Murder: तंत्र मंत्र के चक्कर में शराब कारोबारी ने अपने हसंते खेलते परिवार को उतारा मौत के घाट, खुद को भी मारी गोली

Murder: तंत्र मंत्र के चक्कर में शराब कारोबारी ने अपने हसंते खेलते परिवार को उतारा मौत के घाट, खुद को भी मारी गोली

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

उत्तर प्रदेश के वाराणसी से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां के भेलपुर के भदैनी में तंत्र मंत्र के चक्कर में शराब कारोबारी राजेन्द्र गुप्ता ने अपने पूरे परिवार को मौत के घाट उतार दिया। पुलिस को कारोबारी की लाश दूसरे घर के पास मिली है। पास में पिस्टल भी बरामद हुआ है।

पढ़ें :- 'बंटोगे तो लुटोगे' बीजेपी सरकार ने किसानों की आय दोगुनी करने की बात कही थी, वो तो नहीं हुआ, कर्ज जरूर दोगुना हो गया : राकेश ​टिकैत

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उसने आत्महत्या कर ली। एक घर में एक साथ चार लोगो की हत्या से इलाके में सनसनी मच गई। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पड़ोसियों ने बताया कि तांत्रिक ने कारोबारी से कहा था कि उसकी पत्नी कारोबार में बाधा है। इस वजह से वह दूसरी शादी करने के चक्कर में था। पड़ोसियों के अनुसार इसे लेकर पति पत्नी में आये दिन झगड़ा होता रहता था। घर में कारोबारी की मां भी थी लेकिन काफी बुजुर्ग होने के चलते वह ठीक से न तो बोल पा रही और न चल फिर पाती है। अब वह घर में अकेली बची है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मंगलवार की दोपहर में जब घर में काम करने वाली रेनू वर्मा आयी। जो कि इस घर में पिछले पांच सालों से काम कर रही है। बताया कि सब कुछ अच्छा चल रहा था। सोमवार को शाम मैं खाना बनाने आई तो घर में सिर्फ दो बच्चे थे।

मैं खाना बनाकर करीब साढ़े छह बजे चली गई. इसके बाद सुबह सबसे पहले घर में सफाई करने वाली रीता पहुंची। उसने आवाज दी,लेकिन किसी ने कोई जवाब नहीं दिया।उसने दरवाजा खटखटाया फिर भी किसी का कोई जवाब नहीं आया।तब उसने हल्के सा दरवाजा खोला तो देखा कि कमरे में चारो लोगो की लाश पड़ी है। फर्श पर चारो तरफ खून ही खून नजर आ रहा है। जिसे देख रीता बेहोश हो गई। फौरन पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी।

कारोबारी संपन्न व्यक्ति था, उसके पास पैसे की कोई कमी नही थी। उसके पास शहर में कुल चार घर हैं। दो घर तो पचास पचास कमरों के हैं। जिस घर में मर्डर हुए है उसमें बीस कमरें जिसका किराया अस्सी हजार आता था।इसके अलावा तीस कमरों का रेंट दो लाख से अधिक था। इसके अलावा भदैनी में ही दूसरे घर से भी करीब दो लाख से अधिक रेंट मिलता था। इसके अलावा उसके पास देसी शराब का ठेका और रिक्शा गैराज है।

पढ़ें :- साइबर खतरों को पहचानने और निवारक कदम उठाने के लिए पूरी तरह रहें तैयार : मोहित अग्रवाल
Advertisement