Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. रूस और यूक्रेन का संघर्ष बेरोकटोक के कारण लेम्बोर्गिनी और फेरारी कंपनी ने कार उत्पादन पर लगाया रोक

रूस और यूक्रेन का संघर्ष बेरोकटोक के कारण लेम्बोर्गिनी और फेरारी कंपनी ने कार उत्पादन पर लगाया रोक

By प्रिया सिंह 
Updated Date

लेम्बोर्गिनी ने रूस के साथ अपना कारोबार रोक दिया है। रूस और यूक्रेन का संघर्ष बेरोकटोक के कारण यह कदम उठाया है। फेरारी ने हाल ही में रूसी आक्रमण के बीच मानवीय सहायता के लिए यूक्रेन को एक मिलियन यूरो का दान दिया है। इसेक साथ फेरारी ने रूस में अपने वाहनों के उत्पादन को भी फिलहाल निलंबित कर दिया है।

पढ़ें :- Bajaj CNG Bike: आ रही है बजाज की पहली सीएनजी बाइक,मोटरसाइकिल उद्योग में क्रांति

रूस और यूक्रेन का संघर्ष बेरोकटोक के कारण यह कदम उठाया है। 14 दिनो से रूस और यूक्रेन की जंग जारी है।Ferrari कंपनी ने स्थानीय यूक्रेनी आबादी की मदद करने और अंतरराष्ट्रीय मानवीय परियोजनाओं को धन देने के लिए दान किया।

आ को बता दें कि फेरारी के सीईओ बेनेडेटो विग्ना ने कहा, “जबकि हम बातचीत में तेजी से वापसी और शांतिपूर्ण समाधान की उम्मीद करते हैं, हम प्रभावित हुए सभी लोगों की पीड़ा की अनदेखी नहीं रह सकते हैं। हम विचार और समर्थन से उनके साथ खड़े हैं।”

पढ़ें :- Hyundai Alcazar facelift : हुंडई अल्काजार फेसलिफ्ट लॉन्च में देरी , कंपनी ने बतायी ये वजह
Advertisement