नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल (West Bengal) की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने दुर्गापुर में मेडिकल छात्रा से गैंगरेप के मामले पर सख्त रुख अपनाया है। उन्होंने कहा कि दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और बाकी की तलाश जारी है।
पढ़ें :- ओडिशा के राउरकेला में हुआ विमान हादसा, पायलट समेत 9 लोग थे सवार
ममता बनर्जी(Mamata Banerjee) ने कहा,कि किसी को भी छोड़ा नहीं जाएगा। इस घटना का किसी ने भी समर्थन नहीं किया है। पुलिस पूरी सख्ती से जांच कर रही है। अभी तक तीन लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने राज्य में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर कहा कि बंगाल में ज़ीरो टॉलरेंस पॉलिसी (Zero Tolerance Policy) लागू है। उन्होंने कहा कि बंगाल में किसी भी तरह की ऐसी घटना पर तुरंत कार्रवाई की जाती है। अगर कोई अपराध होता है तो हम उस पर पूरा ज़ोर देकर जांच करते हैं। तीन हफ्ते पहले इसी तरह की घटना ओडिशा (Odisha) में हुई थी और उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में तो पीड़िताओं को जला दिया गया था।
विपक्ष के हमले पर सीएम ममता का पलटवार
वहीं इस मामले में विपक्ष की तरफ से सरकार पर निशाना साधे जाने पर सीएम ममता ने पलटवार भी किया है। उन्होंने कहा कि आप मुझे बताइए कि ओडिशा में तीन सप्ताह पहले समुद्र तट पर तीन लड़कियों के साथ बलात्कार हुआ, ओडिशा सरकार ने क्या कार्रवाई की और बंगाल में अगर महिलाओं के साथ कुछ भी होता है तो हम इसे सामान्य मामला नहीं मानते, यह एक गंभीर मामला है।’ उन्होंने आगे कहा कि ‘अगर ऐसा दूसरे राज्यों में भी होता है तो भी यह निंदनीय है। हमने उत्तर प्रदेश, बिहार और ओडिशा में भी ऐसे कई मामले देखे हैं, इसलिए सरकार को कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए।
दोषियों को सख्त सजा दे ममता बनर्जी सरकार : ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी
पढ़ें :- ममता बनर्जी का ‘पेनड्राइव’ दांव बंगाल की राजनीति में ला सकता है बड़ा भूचाल, देश की गरिमा और सुरक्षा के कारण नहीं खोल रही हूं मुंह
मेडिकल छात्रा से गैंगरेप की इस घटना पर ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने कड़ी निंदा की है। मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा कि ‘दुर्गापुर, पश्चिम बंगाल में एक ओडिया छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म की दुर्भाग्यपूर्ण घटना अत्यंत निंदनीय और पीड़ादायक है। यह खबर सुनकर मैं गहराई से स्तब्ध हूं। उन्होंने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से अपील की कि इस संवेदनशील मामले में दोषियों के खिलाफ कानून के अनुसार सख्त और उदाहरण प्रस्तुत करने वाली कार्रवाई की जाए।
मुख्यमंत्री माझी ने पीड़िता के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की और कहा कि उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे पश्चिम बंगाल सरकार से संपर्क करें और आवश्यक कदम उठाएं। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि ओडिशा सरकार की ओर से पीड़िता और उसके परिवार को हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी।
दुर्गापुर में मेडिकल छात्रा से गैंगरेप पर बवाल, NCW की टीम पहुंची
दुर्गापुर के शोवापुर इलाके में स्थित एक निजी मेडिकल कॉलेज में पढ़ने वाली ओडिशा की रहने वाली छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि शुक्रवार रात छात्रा अपने एक परिचित के साथ कॉलेज के बाहर गई थी, तभी कुछ युवकों ने उन्हें घेर लिया। आरोप है कि वे छात्रा को पास के जंगल में खींच ले गए और वहां उसके साथ गैंगरेप किया।
पीड़िता का बयान पुलिस ने दर्ज कर लिया है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए टीमें लगातार छापेमारी कर रही हैं। छात्रा के एक दोस्त से भी पूछताछ की जा रही है।
पढ़ें :- TMC सांसदों को जबरन हटाने पर ममता बनर्जी हुईं आगबबूला, बोलीं- चुने हुए प्रतिनिधियों को सड़कों पर घसीटना कानून लागू करना नहीं
इसी बीच राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) की एक टीम शनिवार को दुर्गापुर पहुंची और पीड़िता से मुलाकात की। टीम ने स्थानीय पुलिस और प्रशासन से इस मामले में त्वरित कार्रवाई की मांग की है. इस घटना ने न सिर्फ राज्य में कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं बल्कि मेडिकल छात्रों की सुरक्षा को लेकर भी गंभीर चिंताएं बढ़ा दी हैं।