Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Lakhimpur Kheri में ताजिया जुलूस के दौरान हाईटेंशन लाइन से टकराया, करंट लगने से एक युवक की मौत और कई लोग झुलसे

Lakhimpur Kheri में ताजिया जुलूस के दौरान हाईटेंशन लाइन से टकराया, करंट लगने से एक युवक की मौत और कई लोग झुलसे

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में गुरुवार को ताजिया जुलुस निकालने के दौरान बड़ा हादसा हो गया है। घटना अमीर नगर के गर्दहा गांव की है। यहां ताजिया हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हुई है, जबकि दस से ज्यादा ताजिएदार गंभीर रूप से झुलसे बताए जा रहे हैं।

पढ़ें :- Viral video: लखीमपुर खीरी में हादसा टला, झूले से फिसलकर एंगल में फंसी किशोरी, सामने आया वीडिओ

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार लोगों ने आनन-फानन झुलसे लोगों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी पीड़ितों को शाहजहांपुर के राजकीय मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। इस दौरान 21 साल के हसीब पुत्र शमशाद की मौत हो गई। अन्य पीड़ितों का इलाज चल रहा है। इनमें से भी कुछ हालत गंभीर बताई गई है।

पढ़ें :- Lakhimpur Kheri: पुलिस के सामने भाजपा विधायक योगेश वर्मा को पीटा, वीडियो वायरल

वहीं इस घटना का वीडियो सामने आया है। जिसमें हाईवे से गुजरे तार से ताजिया टकरा गया। लोगो ने इसे तार से बचाने की कोशिश की लेकिन ताजिया तार से टकरा गया और ताजिया में आग लग गई। मोहम्मदी क्षेत्र के सीओ अरुण कुमार सिंह ने मीडिया को बताया कि गरदहा गांव में ताजिया हाई टेंशन तार में छू गया। जिसकी वजह से यह हादसा हो गया। इसमें दस से अधिक लोग घायल है।

Advertisement