krishna mukherjee marriage: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस कृष्णा मुखर्जी की शादी (krishna mukherjee marriage) किसी फिल्मी लव स्टोरी से कम नहीं रही है। चिराग बाटलीवाला (Chirag Batliwala) के साथ कृष्णा ने बड़े जबरदस्त तरीके के साथ दोस्तों और परिवार के बीच शादी रचाई है।
पढ़ें :- Viral Video : न्यू ईयर पार्टी के बाद नशे में धुत बॉलीवुड एक्ट्रेस मौनी रॉय हुई धड़ाम, पति सूरज और दोस्त दिशा पाटनी ने संभाला
आपको बता दें, वेडिंग केक कट करने से लेकर डांस फ्लोर तक की फोटोज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं जिसमें यह दोनों एक दूसरे के प्यार में डूबे दिखाई दे रहे हैं।
चिराग बाटलीवाला दोस्तों एवं रिश्तेदारों के बीच बेफिक्र होकर अपनी दुल्हनिया के साथ लिप लॉक करते दिखाई दिए हैं। मांग में चिराग बाटलीवाला के नाम का सिंदूर लगाए कृष्णा मुखर्जी के चेहरे की मुस्कान और भी अधिक खिल उठी है।
पढ़ें :- तापसी पन्नू ने इस बैडमिंटन स्टार संग रचाई गुपचुप शादी, पोस्ट ने मचाया तहलका
बंगाली शादी के पश्चात् कृष्णा मुखर्जी ने पति के धर्म के मुताबिक पारसी शादी भी रचाई है। पारसी दुल्हनिया वाले लुक में भी कृष्णा मुखर्जी बहुत जच रही हैं।
वरमाला के चलते दोस्तों ने इन दोनों को कुर्सी पर उठाते हुए इस रस्म को और भी अधिक मजेदार बना डाला था।
चिराग बाटलीवाला के प्यार में डूबे हुए कृष्णा मुखर्जी ने उन्हें सरेआम लिप लॉक कर जिंदगी भर के लिए रोमांटिक मूमेंट कैप्चर कर लिया। वही शादी के पश्चात् चिराग बाटलीवाला के घर में कृष्णा मुखर्जी का धुआंधार स्वागत हुआ है।
पढ़ें :- Kapoor Family New year party: न्यू ईयर पार्टी में मम्मी के संग नहीं दिखी राह, देखें पार्टी की इनसाइड तस्वीरें
कृष्णा मुखर्जी निरंतर अपनी शादी की खूबसूरत तस्वीरों को साझा करते हुए अपने प्रशंसकों को अपनी शादी अपडेट दे रही हैं।