बारिश के मौसम में कान में दर्द , खुजली या अन्य दिक्कतें होना बेहद आम है। ऐसा कान में गंदगी या वैक्स की सूजन की वजह से दर्द होता है। ऐसे में कई लोग खुद ही कान को साफ करने लगते हैं, ये आपको दिक्कत को बढ़ा सकता है।
पढ़ें :- रामभद्राचार्य का बड़ा खुलासा, बोले- मेरे कहने पर राजस्थान की सत्ता ब्राह्मण को सौंपी गई,भजनलाल शर्मा को बनाया गया मुख्यमंत्री
बारिश के मौसम में खुजली, इंफेक्शन और या नहाते समय कान में पानी चला जाने से वैक्स फूलने का खतरा बढ़ जाता है। ऐसे में कान साफ करते है तो वैक्स निकलने से इंफेक्शन हो सकता है। वहीं कुछ लोग किसी भी चीज से कान साफ करने लगते हैं या खुजली करने लगते है। अक्सर आपने देखा होगा कई लोग चाभी, माचिस की तीला या कोई भी नुकीली चीज को कान में डाल कर खुजली करने लगते है या साफ करने लगते हैं। इन चीजों को कान में डालने से पर्दे को नुकसान पहुंचा सकती है।
कान में इंफेक्शन होने पर कान में दर्द की दिक्कत रहती है। कान भरा हुआ महसूस होता है। कभी कभी सुनने में दिक्कत होना और अजीब तरह की आवाजे सुनाई देना भी कान में इंफेक्शन होने के लक्षण है।
सबसे पहले एक साफ सूती कपड़ा लें। अब कानों में बेबी ऑयल की कुछ बूंदें डालें और कुछ देर के लिए ऐसे ही छोड़ दें। अब कपड़े से धीरे-धीरे कानों में जमा एक्स्ट्रा वैक्स को निकालने की कोशिश करें। याद रखें, कान साफ करने के लिए कभी भी किसी नुकीली चीज का इस्तेमाल न करें।