Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. पर्दाफाश
  3. Ear infection: बारिश के मौसम में कान में हो रही खुजली या दर्द कहीं इंफेक्शन के लक्षण तो नहीं, भूलकर भी खुद न करें सफाई

Ear infection: बारिश के मौसम में कान में हो रही खुजली या दर्द कहीं इंफेक्शन के लक्षण तो नहीं, भूलकर भी खुद न करें सफाई

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

बारिश के मौसम में कान में दर्द , खुजली या अन्य दिक्कतें होना बेहद आम है। ऐसा कान में गंदगी या वैक्स की सूजन की वजह से दर्द होता है। ऐसे में कई लोग खुद ही कान को साफ करने लगते हैं, ये आपको दिक्कत को बढ़ा सकता है।

पढ़ें :- UP News : दुष्कर्म मामले में जेल की सजा काट रहे पूर्व कैबिनेट मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति की जमानत याचिका खारिज

बारिश के मौसम में खुजली, इंफेक्शन और या नहाते समय कान में पानी चला जाने से वैक्स फूलने का खतरा बढ़ जाता है। ऐसे में कान साफ करते है तो वैक्स निकलने से इंफेक्शन हो सकता है। वहीं कुछ लोग किसी भी चीज से कान साफ करने लगते हैं या खुजली करने लगते है। अक्सर आपने देखा होगा कई लोग चाभी, माचिस की तीला या कोई भी नुकीली चीज को कान में डाल कर खुजली करने लगते है या साफ करने लगते हैं। इन चीजों को कान में डालने से पर्दे को नुकसान पहुंचा सकती है।

कान में इंफेक्शन होने पर कान में दर्द की दिक्कत रहती है। कान भरा हुआ महसूस होता है। कभी कभी सुनने में दिक्कत होना और अजीब तरह की आवाजे सुनाई देना भी कान में इंफेक्शन होने के लक्षण है।

सबसे पहले एक साफ सूती कपड़ा लें। अब कानों में बेबी ऑयल की कुछ बूंदें डालें और कुछ देर के लिए ऐसे ही छोड़ दें। अब कपड़े से धीरे-धीरे कानों में जमा एक्स्ट्रा वैक्स को निकालने की कोशिश करें। याद रखें, कान साफ ​​करने के लिए कभी भी किसी नुकीली चीज का इस्तेमाल न करें।

पढ़ें :- Low BP की समस्या बन सकती है हार्ट अटैक या स्ट्रोक का कारण, छुटकारा पाने के लिए करें ये उपाय
Advertisement