Benefits of Ear Piercing : भारत में बहुत कम उम्र में ही कान छिदवा दिया जाता है। हालंकि लड़कियों को ज्वैलरी पहनना दिया जाता है। क्या आप जानते है चेहरे की खबसूरती बढ़ाने के अलावा कान छिदवाने के कई फायदे होते है।
पढ़ें :- Remove Blemishes from Face with Banana Peel: चेहरे पर इस तरह से लगाएं केले का छिलका, दाग धब्बों से मिलेगा छुटकारा, चमकेगी स्किन
कान के लोब के ठीक बीच का हिस्सा शरीर का एक अहम प्वाइंट होता है। यह प्वाइंट प्रजनन अंगों को स्वस्थ रखने में मदद करती है। कान के लोब में ऐसे प्वाइंट भी होते है जो ब्रेन के दाएं और बाएं हेमिस्फेयर से कनेक्ट होता है।
कान छिदवाने (Ear Piercing) से ब्रेन की ये दोनो साइड एक्टिवेट हो जाती है। इसलिए बच्चे के आठ महीने के होने से पहले इसकी कान छिदवा (Ear Piercing) देना चाहिए। क्योंकि इस समय बच्चे के दिमाग का विकास हो रहा होता है।
इसके अलावा कान छिदवाने (Ear Piercing) से बच्चों की आंखों की रोशनी बढ़ती है। इसके अलावा एक्यूप्रेशर के अनुसार कान का हंगर प्वाइंट पाचन तंत्र को बेहतर करता है। साथ ही मोटापा नहीं आने देता है।
इसके अलावा ईयर रिग्स पहनने से शरीर में एनर्जी रहती है। इसके अलावा ब्रेन को हेल्दी रखता है। अगर आयुर्वेद की बात करें तो मास्टर सेंसोरियल और मास्टर सेरेब्रल प्वाइंट होते है।ये दोनो प्वाइंट बच्चे की सुनने की क्षमता को बढ़ाने में मदद करते है।