Earthquake in Japan : जापान में 5.1 तीव्रता के भूकंप के तगड़े झटके से धरती कांप गई। भूकंप का केंद्र टोक्यो के उत्तर पूर्व स्थित इबारकी में था। जापान की मौसम एजेंसी के मुताबिक भूकंप के झटके सेंट्रल टोक्यो तक महसूस किए गए हैं। जापान मौसम विज्ञान एजेंसी का कहना है कि सुनामी का कोई खतरा नहीं है।
पढ़ें :- बांग्लादेश क्रिकेट में भूचाल, अब क्रिकेटरों ने किया विद्रोह, BPL का बॉयकाट, BCB डायरेक्टर नज़मुल इस्लाम के इस्तीफे की मांग
जापान के मौसम विभाग के मुताबिक भूकंप के झटके स्थानीय समयानुसार सोमवार की रात 12.50 बजे महसूस हुए जिसकी तीव्रता जापानी भूकंपीय तीव्रता पैमाने 7 से कम मापी गई। एजेंसी के मुताबिक भूकंप की तीव्रता 5.1 थी।
एजेंसी के मुताबिक भूकंप का केंद्र जमीन के अंदर 10 किलोमीटर नीचे था। भूकंप के झटके इतने तेज थी कि उनका असर सेंट्रल टोक्यो तक में महसूस किया गया है। लेकिन सुनामी की कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है।