Bihar Earthquake: बिहार की धरती रविवार सुबह से आए भूकंप से कांपी है। प्रदेश के बगहा, गोपालगंज, सीवान समेत कई जिलों में सुबह 7 बजकर 28 मिनट पर भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 5.3 मापी गई, जिसका केंद्र नेपाल रहा।
पढ़ें :- Earthquake: तुर्की में महसूस किए गए भूकंप के जोरदार झटके, रिएक्टर स्केल पर मापी गयी 6.2 की तीव्रता
जानकारी के मुताबिक, बिहार के कई जिलों में रविवार सुबह 7 बजकर 28 मिनट पर करीब 4 सेकेंड तक धरती हिलती रही। लेकिन राजधानी पटना में भूकंप का कोई खास असर नहीं दिखा। इसका ज्यादा असर गोपालगंज, सीवान के आसपास के जिलों में दिखने को मिला है। भूकंप का केंद्र नेपाल का काठमांडू शहर रहा। इसकी गहराई 10 किलोमीटर नीचे थी। फिलहाल अभी तक किसी तरह के जानमाल के नुकसान खबर नहीं है।