Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. फूड
  3. पॉकेट पिज्जा बनाने की आसान विधि, देखे रेस्पी

पॉकेट पिज्जा बनाने की आसान विधि, देखे रेस्पी

By प्रिया सिंह 
Updated Date

आज हम आपके लिए पॉकेट पिज्जा बनाने की रेस्पी के बारे में बताएंगे जो स्वाद में काफी लजीज होता है। अब आपका जब भी पॉकेट पिज्जा खाने का मन करेगा तो आप घर पर ही इसे बनाना चाहेंगे। आइए आपको पॉकेट पिज्जा (Pocket Pizza Easy Recipe) की आसान रेसिपी बताते हैं।

पढ़ें :- Soybean Chili Recipe: सेहत के लिए बेहद फायदेमंद है सोयाबीन चिली, बड़े ही नहीं बच्चे भी कहेंगे वाह

Pocket Pizza Ingredients in Hindi

Pocket Pizza Recipe in Hindi 

  1. पॉकेट पिज्जा बनाने के लिए पहले ब्रेड के दो स्लाइस लें।
  2. इसके बाद ब्रेड पर बेलन से दबाव डालते हुए बेलें।
  3. एक बाउल में मटर, स्वीट कॉर्न, तीनों शिमला मिर्च और गाजर को डालें।
  4. इसमें शेजवान चटनी, मेयोनीज, मिक्स हर्ब्स, चिली फ्लेक्स, नमक और अमचूर पाउडर भी डालें।
  5. इन सभी सामग्री को अच्छे मिक्स कर लें।
  6. इसके बाद ब्रेड लें और उसके किनारों पर हल्का दूध लगाएं।
Advertisement