Easy way to make mango kulfi: आम का सीजन है। बाजार में चारो तरफ आम की कई वरायटी सजी हुई नजर आ ही जाएगी। ऐसे में घरों में आम का अचार, आम का पना, मैंगो शेक औऱ न जाने क्या क्या बन ही रहा है। ऐसे में अगर आम की कुल्फी हो जाए तो फिर क्या कहनें।
पढ़ें :- Bajre ki Roti: बाजरे की रोटी बनाने पर टूट जाती है तो ये है बाजरे की रोटी बनाने का आसान तरीका
वैसे भी बच्चे रोज रोज आईसक्रीम खाने की जिद करते रहते है। तो उनके लिए आप खास आम की कुल्फी बना सकती है। बच्चों और बड़ों को भी खूब पसंद आएगी। तो चलिए जानते हैं आम की कुल्फी बनाने का तरीका।
आम कुल्फी बनाने के लिए जरुरी सामान
दूध – 1 लीटर
दो पके हुए आम
चीनी 6 बड़े चम्मच
रोज सिरप 2 चम्मच
बादाम 10
पिस्ता- 5 से 6
आम की कुल्फी बनाने का तरीका
पढ़ें :- Chaulai ladoo: सर्दियों में मीठा खाने की क्रेविंग को शांंत करने के लिए ट्राई करें चौलाई के लड्डू
टेस्टी आम कुल्फी घर में बनाने के लिए सबसे पहले एक गहरे भारी बर्तन को आंच पर चढ़ाएं। इसमें 1 लीटर दूध डालें और धीमी आंच पर 20 मिनट तक उबालने के बाद आप देखेंगे कि इसकी मात्रा आधी रह गई है।
अब इसमें छिले हुए बादाम और शक्कर डालें।अब दूसरी तरफ आम का गूदा निकालकर मिक्सर में उसे मिक्स करें। अब आप दूध को आंच से उतार लें और इसे ठंडा होने दें। जब आपके दूध ठंडा हो जाए तो इस में आम का पल्प मिक्स कर दें।
जब दूध पूरी तरह से ठंडा हो जाए तो इसे कुल्फी के सांचों में भर दें अगर आपके घर में कुल्फी बनाने वाले सांचे नहीं हैं तो आप घर में मौजूद छोटे गिलास में भी इसे भर सकते हैं। इसके बाद कुल्फी के सांचो को फ्रीजर में 8 से 9 घंटों के लिए रख दें।9 घंटे बाद इसे सर्विंग बाउल में सर्व करें।