Easy way to make soyachaap: सोया चाप खाने में बेहद टेस्टी होता है साथ ही प्रोटीन से भरपूर होता है। मार्केट में सोया चाप की कई डिशेज मिलती है। जो खाने में बहुत टेस्टी लगती है। वहीं कुछ ऐसे लोग भी होते हैं जो मार्केट में खाने के बाद घर में ट्राई करने का जरुर सोचते है।
पढ़ें :- Dhaba Style Methi Matar Malai: आज डिनर में ट्राई करें ढाबा स्टाइल मेथी मटर मलाई, ये है बनाने का आसान तरीका
अगर आप भी ऐसे ही लोगो में से हैं तो आज हम आपके लिए घर में सोया चाप बनाने की रेसिपी लेकर आये है। जिसे आप बहुत ही आसानी से घर में बना सकती है।फिर मनचाही डिशेज इससे तैयार कर सकती है। सोयाचाप घर में बनाने का तरीका बताने जा रही हैं फेमस शेफ पंकज भदौरिया।
घर में सोया चाप बनाने का ये है तरीका
एक कप मैदा और एक कप पानी को डालकर अच्छी तरह से मिक्स कर लें और इसे एक तरफ रख दें।सोया चंक्स को पानी में डालकर करीब आठ मिनट तक पका लें।फिर ठंडे पानी से धोकर निचोड़ लें।मिक्सी में डालकर पेस्ट बना लें।किसी बड़े बर्तन में पानी डालकर गर्म होने के लिए रख दें।
अब मैदे के घोल में नमक और सोया चंक्स के पेस्ट को डाल दें।साथ ही एक कप सोयाबीन का आटा डाल दें।हाथों से मिक्स करें। थोड़ा सा तेल डालें और रोटी के आटे की तरह अच्छी तरह से गूंथ लें। अब इस गूंथे आटे को दस मिनट के लिए रख देंगे।तैयार आटे की रोटी बना लें और इसके दो सेंटीमीटर स्ट्रिप काट लें।
अब इन सोया स्ट्रिप को आइसक्रीम की स्टिक पर लपेटें। सोया स्ट्रिप को लपेटने से पहले थोड़ा सा मैदे का घोल लगा दें। जिससे ये आसानी से चिपक जाएं। अब इन तैयार सोया स्टिक को गर्म पानी में डालकर ढंक दें।जब ये पककर ऊपर तैरने लगे तो इन्हें बाहर निकाल कर ठंडा कर लें।बस स्टिक से बाहर निकालकर काटें और मनचाही डिश बनाकर तैयार करें।