Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. मध्य प्रदेश
  3. आठ घोड़ों की मौत, ग्लैंडर्स बीमारी के लक्षण मिले

आठ घोड़ों की मौत, ग्लैंडर्स बीमारी के लक्षण मिले

By Shital Kumar 
Updated Date

भोपाल । हैदाराबाद से जबलपुर जिले के रैपुरा गांव में एक निजी रेस कोर्स के लिए लाए गए 57 घोड़ों में से आठ की मौत हो गई। पशुपालन विभाग के डॉक्टरों ने इनकी जांच की तो ग्लैंडर्स बीमारी के लक्षण मिले हैं जो कोरोना की तरह हैं।

पढ़ें :- कफ सिरप में पूरा माफिया तंत्र हावी है मुख्यमंत्री योगी की पूरी कैबिनेट हावी है, जहरीला सिरप पीला कर लोगों की हत्या की गयी

 

अब तक न तो कोई इलाज है और न ही वैक्सीन

इसका अब तक न तो कोई इलाज है और न ही वैक्सीन बनी है। इसलिए सभी आठ घोड़ों को बिना पोस्टमार्टम के जमीन में 15 फीट नीचे दफनाया गया। इसके लिए राजस्व विभाग से जमीन चिह्नित कराई गई, ताकि उसके आसपास कोई आ-जा न सके। यह पूरा काम ग्लैंडर्स बीमारी के लिए केंद्र सरकार द्वारा बनाए गए प्रोटोकाल के तहत किया गया। घोड़ों में मिले ग्लैंडर्स बीमारी के लक्षण मिलने के बाद इसके सैंपल जांच के लिए हिसार स्थित नेशनल रिसर्च सेंटर भेजे गए थे। वहां से अभी तक 44 घोड़ों की रिपोर्ट आई है और पांच की बाकी है। 44 घोड़ों की रिपोर्ट निगेटिव आई है, लेकिन इनमें से चार के सैंपल दोबारा भेजे गए हैं। इनमें लक्षण होने की संभावना ज्यादा है। इधर विभाग ने सभी 49 घोड़ों को आइसोलेट कर दिया है, ताकि बीमारी, दूसरे घोड़ों और उनसे जुड़े लोगों तक न पहुंचे।

पढ़ें :- ब्राह्मण बेटियों पर अपमानजनक टिप्पणी करने वाले IAS को मोहन यादव सरकार ने भेजा नोटिस, 7 दिनों में देना होगा जवाब
Advertisement