Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. बुजुर्ग की दाढ़ी काटने का मामला: ट्विटर इंडिया के एमडी का लोनी थाने में इंतजार, दर्ज करायेंगे अपना बयान

बुजुर्ग की दाढ़ी काटने का मामला: ट्विटर इंडिया के एमडी का लोनी थाने में इंतजार, दर्ज करायेंगे अपना बयान

By शिव मौर्या 
Updated Date

गाजियाबाद। बुलंदशहर निवासी बुजुर्ग की दाढ़ी काटने के मामले में वायरल हुई वीडियो को लेकर ट्विटर इंडिया के एमडी मनीष महेश्वरी को पुलिस ने पूछताछ के लिए बुलाया है। बताया जा रहा है कि आज वह पुलिस के सामने पहुंचकर अपना बयान दर्ज करायेंगें। इस सूचना पर वहां पर मीडियाकर्मियों समेत अन्य लोगों का जमावड़ा लग गया है।

पढ़ें :- Maharajganj:चुनावी जंग की जीत बूथ जीता चुनाव जीतने के मूल मंत्र पर आधारित है-पंकज चौधरी 

लिहाजा, वहां पर जाम की स्थिति बनी हुई है। मीडियाकर्मियों के जमावड़े के चलते लोनी थाने के बाहर ट्रैफिक जाम हो गया है। लोनी बॉर्डर थाने पर ट्विटर इंडिया के एमडी मनीष से सवाल जवाब करने के लिए आईओ और सीओ अतुल कुमार सोनकर मौजूद हैं।

बता दें कि, ट्विटर इंडिया के एमडी मनीष महेश्वरी आज लोनी बॉर्डर थाने पहुंचकर भड़काऊ ट्वीट डिलीट न करने के संबंध में अपना पक्ष रखेंगें। पुलिस ने 21 जून को ट्विटर इंडिया के एमडी को नोटिस भेजकर 24 जून की सुबह साढ़े 10 बजे तक लोनी बॉर्डर थाने में पेश होकर अपना पक्ष रखने के निर्देश दिए थे। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि निर्धारित समय पर पेश न होने पर एमडी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

 

पढ़ें :- रामलला के दर्शन के बाद पीएम मोदी ने शुरू किया रोड शो, कहा-आशीर्वाद देने आई जनता-जनार्दन का अभिनंदन
Advertisement