Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. लखनऊ में टूरिस्ट स्थानों पर चलाई जाए इलेक्ट्रिक बस : Divisional Commissioner

लखनऊ में टूरिस्ट स्थानों पर चलाई जाए इलेक्ट्रिक बस : Divisional Commissioner

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ। मण्डलायुक्त डॉ. रोशन जैकब की अध्यक्षता में पर्यटकों हेतु हेरीटेज कॉरिडोर का विकास किए जाने हेतु विभिन्न परियोजनाओं, घटको पर कार्य कराए जाने के संबंध में आयुक्त सभागार में बैठक का आयोजन किया गया।

पढ़ें :- हम चाहते हैं राहुल गांधी अमेठी और प्रियंका गांधी रायबरेली से लड़ें चुनाव, आज होगा औपचारिक एलान: जयराम रमेश

मंडलायुक्त ने संबंधित अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि स्मार्ट सिटी योजनान्तर्गत लखनऊ द्वारा संचालित होने वाले दो बसों के माध्यम से पर्यटकों व अतिथियों को लखनऊ की धरोहर एवं संस्कृति का दृश्या अवलोकन कराये जाने हेतु लखनऊ-दर्शन पैकेज को पर्यटन निगम एवं लखनऊ महानगर परिवहन सेवा द्वारा संयुक्त रूप से संचालित किये जाने तथा बस सेंटरों के प्रावधान पर चर्चा करते हुए कहा कि घंटाघर, बड़ा इमामबाड़ा टूरिस्ट प्लेस के पास बस सेंटर बनाने के साथ-साथ सौंदर्यीकरण का भी ध्यान रखा जाए। संबंधित अधिकारी ने बताया कि छतर मंजिल, लाल बारादरी के बगल बिल्डिंगों में भी छोटे-छोटे काम किए जा सकते हैं । सम्बन्धित अधिकारी ने बताया कि लाल बारादरी में प्रसार लाइटिंग के कार्य किये जा रहे हैं। फरसार लाइटिंग जहां-जहां लगनी है। उसका प्रस्ताव मण्डलायुक्त के समक्ष रखा गया । जल्द से जल्द कार्य होने की सहमति बनी।

उक्त के पश्चात कैसरबाग हेरिटेज जोन में स्थित राज्य संरक्षित स्मारक फरहदत बख्श, छतर मंजिल भवन कोठी, गुलिस्ताने, दर्शन विलाश कोठी एवं रौशनदौला कोठी को स्मार्ट सिटी परियोजना के अन्तर्गत अनुरक्षण कार्य हेतु गहनता से विचार विमर्श किया गया।

अमीरूदौला, भातखण्डे के सिविल कार्य और सौन्दर्यीकरण कराने के निर्देश दिये। टूरिस्ट एरिया पर शौचालय की व्यवस्था सुनिश्चित करा ली जाये। टूरिस्ट एरिया में फूड कोड, फरसार लाइट, ग्रीन पार्क, स्ट्रेट र्फ्नीचर, ओपेन फूड कोड को डेवलप करने को लेकर चर्चा की गई। नगर निगम के स्कूलों में फर्नीचर, ड्रेस मूलभूत सुविधाओं पर विशेष जोर देते हुए प्राथमिकता के आधार पर कराने के निर्देश दिये।

पढ़ें :- UP Lok Sabha Elections 2024 : बसपा ने कैसरगंज समेत छह प्रत्याशियों की 11वीं सूची जारी की, जानें किसको कहां से मैदान में उतारा
Advertisement