अगर आप इलेक्ट्रिक टू व्हीलर (Electric two wheelers) खरीदने का सोच रही हैं तो आपके लिए अच्छी खबर नहीं है। अगले महिने से इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन खरीदना महंगा हो जाएगा।
पढ़ें :- Large family SUV : बड़ी फैमिली के लिए बेस्ट है ये एसयूवी , जानें कीमत और सेफ्टी
सरकार ने अगले महिने यानि एक जून 2023 और उसके बाद पंजीकृत इलेक्ट्रिक टू व्हीलर (Electric two wheelers) पर लागू फेम-2 योजना के तहत दी जाने वाली सब्सिडी को कम कर दिया है।
सोमवार को यह जानकारी भारी उद्योग मंत्रालय ने दी। भारी उद्योग मंत्रालय ने ऐलान किया है कि सब्सिडी की रकम पंद्रह हजार रुपये प्रति किलोवाट की जगह अब दस हजार रुपये प्रति किलो वाट होगी।
इलेक्ट्रिक टू व्हीलर (Electric two wheelers) के लिए प्रोत्साहन की सीमा वर्तमान में वाहनों के एक्स-फैक्ट्री मूल्य के चालीस प्रतिशत से पंद्रह प्रतिशत होगी।
फास्टर एडॉप्शन एंड मैन्युफैक्चरिंग ऑफ इलेक्ट्रिक एंड हाइब्रिड व्हीकल्स (फेम) इंडिया स्कीम 1 अप्रैल, 2019 को तीन साल की अवधि के लिए शुरू हुई थी, जिसे 31 मार्च, 2024 तक दो साल की अवधि के लिए और बढ़ा दिया गया था।