Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. Electric Vehicle Charging Station : गल्फ ऑयल इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन कारोबार का विस्तार करेगी, इस कंपनी से मिलाया हाथ

Electric Vehicle Charging Station : गल्फ ऑयल इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन कारोबार का विस्तार करेगी, इस कंपनी से मिलाया हाथ

By अनूप कुमार 
Updated Date

Electric Vehicle Charging Station :  इलेक्ट्रिक वाहनों की बढ़ती मांग को देखते हुए इसके निर्माण में कंपनियां तेजी से काम कर रही है।देश में इलेक्ट्रिक वाहनों (EVs) को बढ़ावा मिलने के साथ-साथ चार्जिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर के विस्तार की आवश्यकता भी जोर पकड़ती जा रही है।  इलेक्ट्रिक वाहनों को हर तरह की सुविधा प्रदान करने के लिए  कई कंपनियां अब EV चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने की दौड़ में तेजी से उतर रही हैं।हिंदुजा समूह की गल्फ ऑयल कंपनी भी इलेक्ट्रिक वाहन मोबिलिटी सर्विसेज में अपनी उपस्थिति का विस्तार करते हुए EV चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने जा रही है। इसको लेकर उसने टायरेक्स कंपनी से हाथ मिलाया है।

पढ़ें :- Mercedes G-Class EQG 580 Electric : लॉन्च हुई मर्सिडीज जी-क्लास ईक्यूजी 580 इलेक्ट्रिक , कीमत सहित जानिए खासियत

अगस्त 2023 में, गल्फ ऑयल ने DC चार्जर बनाने वाली अहमदाबाद की टायरेक्स चार्जर्स कंपनी में 51 फीसदी हिस्सेदारी हासिल कर ली थी।
चावला ने कहा, “कंपनी का लक्ष्य टायरेक्स के माध्यम से DC चार्जर सेगमेंट में 10 फीसदी बाजार हिस्सेदारी हासिल करना है।”

गल्फ को उम्मीद है कि EV चार्जिंग स्टेशन की बदौलत वह 4-5 सालों में लगभग 500 करोड़ रुपये का राजस्व हासिल कर सकती है।

Advertisement