Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. बिजली विभाग बन गया है लूट का अड्डा, बिजली कटौती और अवैध चेकिंग के ख़िलाफ़ ‘आप’ का विरोध-प्रदर्शन

बिजली विभाग बन गया है लूट का अड्डा, बिजली कटौती और अवैध चेकिंग के ख़िलाफ़ ‘आप’ का विरोध-प्रदर्शन

By संतोष सिंह 
Updated Date

रामपुर। आम आदमी पार्टी (AAP) ने गुरुवार को बिजली विभाग के ख़िलाफ़ प्रदेश व्यापी आंदोलन कर प्रदेश की भाजपा सरकार को चेताया। इसी क्रम में रामपुर में आप के प्रदेश प्रवक्ता फ़ैसल लाला ज़िलाध्यक्ष अंसार अहमद ,आप के वरिष्ठ नेता मामून शाह खान के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बिजली विभाग के ख़िलाफ़ एस.ई कार्यालय पर विरोध-प्रदर्शन किया। आप कार्यकर्ता बिजली विभाग के ख़िलाफ़ नारे लिखी तख्तियां लेकर काफी देर तक ज़ोरदार नारेबाज़ी करते रहे।

पढ़ें :- यूपी विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय, बोले-यूपी में होते हैं फेक एनकाउंटर,सजा देना न्यायालय का काम

सभी के मीटरों को टेम्पर बताकर  उपभोक्ताओं के रिश्वत न दे उसको मनमाना नोटिस भेजा जा रहा है

उसके बाद एसडीओ ने मौक़े पर पहुंचकर मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन लिया। ज्ञापन में कहा गया है कि जनपद रामपुर में बिजली की अघोषित कटौती हो रही है। जनता बिजली कटौती से त्राहिमाम कर रही है। पूरे प्रदेश में बिजली कटौती का संकट लोग झेल रहे हैं गर्मी की वजह से लोग बेहाल होकर अस्पतालों में भर्ती हो रहे हैं और मौतें हो रही हैं। यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि 21वी सदी में लोगों को बिजली जैसी मूल-भूत सुविधा की पूर्ति सरकार नहीं कर पा रही है। एक तरफ बिजली की कटौती हो रही है।  तो दूसरी तरफ रामपुर में चेकिंग के नाम पर उपभोक्ताओं का शोषण किया जा रहा है । सूरज डूबने के बाद गहरी रात में बिना सक्षम अधिकारी के बिजली विभाग के लोग उपभोक्ताओं के घरों में चोरों की तरह दाखिल हो रहे हैं । जबरन उपभोक्ताओं के मीटर उतारे जा रहे हैं । सभी के मीटरों को टेम्पर बताकर रिश्वत की डिमांड की जा रही है जो उपभोक्ता रिश्वत न दे उसको मनमाना नोटिस भेजा जा रहा है। ऐसा प्रतीत होता है कि बिजली विभाग लूट का अड्डा बन गया है।

वहीं दूसरी तरफ दिल्ली और पंजाब की सरकारें बिना कटौती 24 घंटे 200 और 300 यूनिट बिजली जनता को फ़्री उपलब्ध करा रही हैं उत्तर प्रदेश की जनता जानना चाहती है कि जब दिल्ली और पंजाब की सरकारें मुफ्त 24 घंटे बिजली उपलब्ध करा सकती हैं तो उत्तर प्रदेश की सरकार जनता को देश में सबसे महंगी और बिना कटौती 24 घंटे बिजली क्यों उपलब्ध नहीं करा पा रही है ? जबकि भारतीय जनता पार्टी ने चुनाव के दौरान उत्तर प्रदेश की जनता को मुफ्त और 24 घंटे बिजली देने का वादा किया था आखिर यह वादा जुमला क्यों हो गया ?

आम आदमी पार्टी ने ज्ञापन के माध्यम से चेतावनी देते हुए कहा कि तुरंत बिजली कटौती बंद की जाए एवं चेकिंग के नाम पर जनता का उत्पीड़न रोका जाए अन्यथा आम आदमी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता बहुत जल्द बिजली विभाग के ख़िलाफ़ भूख हड़ताल पर बैठेंगे।

इस मौक़े पर ज़िला अध्यक्ष अंसार अहमद,वरिष्ठ नेता मामून शाह खान,सभासद मौ.  यासीन, सभासद मौ. जफर,सभासद आरिफ सिकंदर, सभासद जमील अहमद, सभासद मौ. अहमद,सभासद सरफराज़ अली, सभासद वकील अहमद,आसिफ मियां, समीना बी, शाहीन बी, आरती ठाकुर, जमील अहमद अंसारी, नन्ने अली, वकील अहमद,नसीर, सभासद मौ.  तारिक, मुराद खां, कादिर, अलीम, मौ. जाहिर, मौ. शमीम,हनी कठेरिया लल्ला बाबू,आयुष जोहरी,आलमगीर,नासिर अली,मौ. ज़रीफ़,अलमास खां,अल्तमश खां, अविनाश तपन, तारिक परवेज़, फैसल मिया, शाहवेज, इमरान, आमिर, सुहेल,शैज़ी शावेज़, सत्तार अली,यासीन,शानदार, जावेद, नाजिम, महेश सैनी,आदित्य शर्मा आदि मौजूद रहे।

पढ़ें :- BJP युवाओं को नौकरी दे नहीं सकती, लेकिन परीक्षा फॉर्म पर 18 प्रतिशत GST वसूल कर उनके जख्मों पर नमक छिड़क रही : प्रियंका गांधी
Advertisement