बहराइच। उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में गुरुवार को जंगली हाथी ने जमकर उत्पात मचाया। इस दौरान हाथी ने तीन घरों को तहस नहस कर दिया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बहराइच के कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के ट्रांस गेरुआ के जंगल व नेपाल सीमा के करीब बसे भरथापुर गांव में गुरुवार रात जंगली हाथी ने तीन कच्चे घरों को तहस नहस कर दिया।
पढ़ें :- Indigo Crisis : राहुल गांधी की बातों पर सरकार ने गौर किया होता तो हवाई यात्रा करने वालों को इतनी तकलीफें न उठानी पड़ती
कतर्नियाघाट रेंज के भरथापुर गांव में पिछले कई दिनों से जंगली हाथियों का उत्पात चल रहा है। गुरुवार की रात दो बजे एक टस्कर हाथी गांव में घुस गया। जिसने गांव के तीन ग्रामीणों के घरों को तहस नहस कर दिया।
हाथी को भगाने के लिए गांव के लोग एकत्रित हो गए सभी लोगो ने हाथों में टॉर्च और मशाल लेकर ढोल और थाली बजाते हुए हाथी को भगाया। इस बीच हाथी ने घरों में रखे समानों को भी तोड़ फोड़ दिया। घर में रखे अनाज को भी बिखेर दिया। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंचे वन रक्षक योगेश सिंह ने घटना की जांच करते हुए नुकसान का आकलन किया और रिपोर्ट रेंज कार्य़ालय समेत उच्चाधिकारियों को भेजी है।