Elon Musk India Visit cancelled: दुनिया के दिग्गज उद्योपातियों में शामिल टेस्ला के सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) ने भारत की यात्रा रद्द कर दी है। मस्क 21 और 22 अप्रैल को भारत की यात्रा पर आने वाले थे। जिसको लेकर एलन मस्क ने 10 अप्रैल को अपने सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट लिखा था कि वह पीएम मोदी (PM Modi) से मिलने के लिए उत्सुक हैं।
पढ़ें :- क्वीन एलिजाबेथ के बाद PM मोदी को नाइजीरिया में मिला सबसे बड़ा सम्मान; 'द ग्रैंड कमांडर ऑफ द ऑर्डर ऑफ नाइजर' से गया नवाजा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एलन मस्क (Elon Musk) ने अपनी यात्रा स्थगित कर दी है। हालांकि, उनकी यात्रा स्थगित होने का कारण नहीं पता चल पाया है। पिछले दिनों मस्क ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) में स्थायी सदस्यता की वकालत की थी। भारत यात्रा के दौरान एलन मस्क की पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से मुलकात होनी थी। इस दौरान वह भारत के बाजार में प्रवेश करने की योजना की घोषणा करने वाले थे। माना जा रहा था कि एलन मस्क भारत में लगभग 20-30 अरब डॉलर के कुल निवेश की घोषणा कर सकते हैं।
बता दें कि भारत सरकार ने हाल ही में एक नई इलेक्ट्रिक वाहन विनिर्माण नीति (New Electric Vehicle Manufacturing Policy) का एलान किया है। नई इलेक्ट्रिक वाहन विनिर्माण नीति के अनुसार, मेक इन इंडिया के लिए प्रतिबद्ध इलेक्ट्रिक कार कंपनियों को टैक्स में राहत देने की घोषणा की गई थी। बता दें कि एलन मस्क की कंपनी टेस्ला इलेक्ट्रिक और ड्राइवरलेस कार को लेकर प्रसिद्ध है।