Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. इजरायल-हमास युद्ध के बीच एलन मस्क की बढ़ी मुश्किलें, एक्स से भ्रामक जानकारियां फैलने पर EU दी चेतावनी

इजरायल-हमास युद्ध के बीच एलन मस्क की बढ़ी मुश्किलें, एक्स से भ्रामक जानकारियां फैलने पर EU दी चेतावनी

By Abhimanyu 
Updated Date

Israel-Hamas War: इज़राइल और आतंकी संगठन हमास के बीच संघर्ष अभी भी जारी है। जिसमें अब तक हजारों लोगों की मौत हो चुकी है। इस संघर्ष की जो तस्वीरें और वीडियो सामने आए हैं वह दिल को दहलाने वाले हैं। जिसमें चारों ओर तबाही और हमास के बंदूकधारियों का उत्पात नजर आ रहा है। इसी के साथ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर गलत और भ्रामक जानकारियों के फैलने का खतरा बढ़ गया है। जिसके लिए यूरोपियन यूनियन ने एक्स को चेतावनी दी है।

पढ़ें :- सौर-तूफान मोबाइल और इंटरनेट सिस्टम पर डालेगा प्रभाव; एलन मस्क बोले- स्टारलिंक सैटेलाइट बहुत दबाव में...

दरअसल, एलन मस्क के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इज़राइल और आतंकी संगठन हमास के बाद से कई तस्वीरें और वीडियो शेयर किए जा रहे हैं। जिसमें कई पोस्ट को लेकर भ्रामक जानकारियां फैलाई जा रही हैं। जिसमें अमेरिकी सरकार का एक डॉक्युमेंट एडिट कर सोशल मीडिया पर वायरल किया गया। यह डॉक्युमेंट इजराइल को अमेरिकी सरकार से 8 बिलियन डॉलर का मिलिट्री फंड देने जैसा अप्रूवल था। इसके अलावा अमेरिकन सिंगर (Bruno Mars) के एक कॉन्सर्ट को गलत कैप्शन के साथ इजराइली म्यूजिक फेस्टिवल का बताया गया, जिस पर हमास ने अटैक किया था।

यूरोपियन यूनियन कमिशनर थिएरी ब्रेटन ने एक्स हैंडल पर एक लेटर पोस्ट किया। इस लेटर के अनुसार मंगलवार को थिएरी ब्रेटन ने मस्क को गलत जानकारियों को फैलाने को लेकर चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि एक्स हैंडल पर अवैध और गलत जानकारियों का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।

Advertisement