Emergency Landing: लगातार कई दिनों से फ्लाइटों की इमरजेंसी लैंडिंग हो रही है। जिसके कारण यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसी क्रम में इन दिनों बेंगलुरु से वाराणसी जा रही इंडिगो फ्लाइट की तेलंगाना के शमशादाबाद एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है। खबरों के अनुसार बताया जा रहा है कि वाराणसी आ रहे विमान में तकनीकी खराबी की सूचना मिली थी। जिसके बाद से फ्लाइट की आपात लैंडिंग कराई गई।
पढ़ें :- पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का निधन, दिल्ली एम्स में ली आखिरी सांस
अधिकारियों ने डायवर्जन के लिए तकनीकी समस्या का हवाला दिया है। डीजीसीए ने कहा कि विमान में 137 यात्री सवार थे और सभी सुरक्षित हैं। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि डीजीसीए ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं।
बताया जा रहा है कि नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने पुष्टि की है कि इंडिगो फ्लाइट 6E897 ने बेंगलुरु से वाराणसी के लिए उड़ान भरी थी, लेकिन शमशादाबाद हवाई अड्डे पर डायवर्ट करने के बाद सुबह 6:15 बजे आपातकालीन लैंडिंग की गई।