Naxalism In India: छत्तीसगढ़ के सुकमा (Sukma) जिले में तेलंगाना-छत्तीसगढ़ सीमा (Telangana-Chhattisgarh border) पर पुलिस और नक्सलियों (Naxals) के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में अब तक कई नक्सलियों के मारे जाने की खबर है। खबरों के अनुसार, जवानों ने अब तक 6 नक्सलियों के शव बरामद कर लिए हैं। वहीं मौक़े से कई हथियार भी बरामद किए गए हैं। तेलंगाना के ग्रेहाउंड के जवान ऑपरेशन के लिए निकले थे, जिसके बाद उनकी नक्सलियों से मुठभेड़ हो गई।मौके पर लगातार सर्च ऑपरेशन जारी है।
पढ़ें :- यूपी में ही डीजीपी चयन के फैसले पर बोले अखिलेश यादव, 'ये दिल्ली से लगाम अपने हाथ में लेने की कोशिश तो नहीं...'
खबरों के अनुसार,यह ऑपरेशन तेलंगाना के कोत्तागुड़म एसपी सुनील दत्त के नेतृत्व में चलाया गया था। एसपी सुनील दत्त ने बताया कि तेलंगाना और छत्तीसगढ़ के सीमावर्ती क्षेत्र किस्ताराम पीएस सीमा के वन क्षेत्र में हुई मुठभेड़ में छह नक्सली मारे गए हैं।सुबह 10.30 बजे तक यह ऑपरेशन जारी था और पुलिस की टीमें लगातार इस स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।पिछले कुछ महीनों में जिले के नक्सल प्रभावित इलाकों में तलाशी अभियान तेज कर दिया गया है।