Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Eric Garcetti : भारत में अमेरिका के नए राजदूत होंगे एरिक गार्सेटी, सीनेट ने लगाई मुहर

Eric Garcetti : भारत में अमेरिका के नए राजदूत होंगे एरिक गार्सेटी, सीनेट ने लगाई मुहर

By अनूप कुमार 
Updated Date

Eric Garcetti : लॉस एंजिल्स के पूर्व मेयर एरिक गार्सेटी (Eric Garcetti) भारत में अमेरिका के नए राजदूत  होंगे। राष्ट्रपति जो बाइडेन (President Joe Biden) ने एरिक गार्सेटी के नाम का प्रस्ताव समिति के पास भेजा था। कुल 52 वोट भारत में अमेरिकी राजदूत के लिए डाले गए, जिसमे से 42 वोट एरिक गार्सेटी के पक्ष में पड़े।

पढ़ें :- PM Pushpa Kamal Dahal 'Prachand' : नेपाल के PM पुष्पकमल, कहा - ‘इसमें कोई संदेह नहीं है कि मेरी सरकार शक्ति परीक्षण में सफल रहेगी

अमेरिकी कांग्रेस (संसद) में एरिक गार्सेटी का नामांकन जुलाई 2021 से ही लंबित था। उस समय उन्हें राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) ने इस पद के लिए नॉमिनेट किया था। गार्सेटी ने कहा, “मैं भारत में हमारे महत्वपूर्ण हितों से जुड़ी इस सेवा की ज़िम्मेदारी संभालने के लिए तैयार और उत्सुक हूं। एरिक गार्सेटी राष्ट्रपति जो बाइडेन के चुनाव प्रचार अभियान के सह अध्यक्ष थे। उन्हें जो बाइडेन का काफी करीबी माना जाता है।

एरिक गार्सेटी एक बेहतरीन फोटोग्राफर, कंपोजर और पियानिस्ट भी हैं। गार्सेटी अमेरिकी नेवी में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं। 2013 में पहली बार उन्होंने मेयर का चुनाव लड़ा और उन्हें इसमे जीत मिली थी।

Advertisement