Lebanon Pager Blast: लेबनान की राजधानी बेरूत और सीरिया के कुछ हिस्सों में मंगलवार को सिलसिलेवार ढंग से हुए पेजर ब्लास्ट (Pager Blast) हुए। इस ब्लास्ट में अब तक 9 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 2800 से ज्यादा घायल हुए हैं। लेबनान में ईरान के राजदूत मोजतबा अमानी भी घायल बताए जा रहे हैं। इस हमले के बीच इजराइल का हाथ बताया जा रहा है। जिसमें लेबनान के चरमपंथी गुट हिजबुल्लाह को निशाना बनाया गया था। इसी बीच हिजबुल्लाह के लिए पेजर बनाने वाली ताइवानी कंपनी गोल्ड अपोलो (Gold Apollo) ने बड़ा दावा किया है।
पढ़ें :- इजरायल से पिता की मौत का बदला लेगा नसरल्लाह का बेटा; काली पगड़ी पहन हिज्बुल्लाह की कमान संभालने को तैयार!
लेबनान में हुए पेजर ब्लास्ट पर गोल्ड अपोलो (Gold Apollo) कंपनी के फाउंडर और चेयरमैन सु चिंग कुआंग (Hsu Ching Kuang) ने सफाई देते हुए कहा है कि जिन प्रॉडक्ट में ब्लास्ट हुआ है। वह उनके नहीं थे, उन प्रॉडक्ट के लिए सिर्फ उनके ब्रांड के नाम का इस्तेमाल किया गया था। वह एक जिम्मेदार कंपनी है, लेकिन यह घटना बहुत शर्मनाक है। कंपनी के चेयरमैन सु चिंग कुआंग ने कहा, “हमारी कंपनी ने इन पेजर्स को नहीं बनाया था। इन पेजर्स को यूरोप की एक कंपनी ने बनाया था। इस कंपनी के पास हमारी कंपनी का ब्रांड का इस्तेमाल करने का अधिकार है।”
हालांकि, कुआंग ने उस कंपनी के नाम का खुलासा नहीं किया, जिसके तैयार किए गए पेजर्स को हमले का जरिये बनाया गया था। इस हमले के बाद हिजबुल्ला ने इजरायल को अंजाम भुगतने की चेतावनी दी है। लेबनान के चरमपंथी संगठन ने कहा है कि ब्लास्ट में उसके दो सदस्यों की मौत हुई है और मृतकों में एक युवा लड़की भी शामिल हैं। कई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि इन धमाकों को इजरायल की खुफिया एजेंसी मोसाद ने अंजाम दिया है।