IND vs BAN 2nd Test Match: भारत ने रविवार 22 सितंबर को बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले मैच में 280 रनों से बड़ी जीत हासिल की है। इस जीत में आर अश्विन के साथ-साथ रविन्द्र जड़ेजा, जसप्रीत बुमराह, ऋषभ पंत और शुबमन गिल ने अहम भूमिका निभाई। टीम के प्रदर्शन को देखते हुए बीसीसीआई ने दूसरे टेस्ट मैच के लिए भारतीय स्क्वाड में कोई बदलाव नहीं किया है। हालांकि, दूसरे टेस्ट मैच के लिए कोच गौतम गंभीर और कप्तान रोहित शर्मा प्लेइंग-इलेवन बदलाव कर सकते हैं।
पढ़ें :- गाबा टेस्ट के पांचवें दिन टीम इंडिया की मदद करेगा मौसम! जानें- 18 दिसंबर के लिए ब्रिस्बेन की वेदर रिपोर्ट
भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट मैच 27 सितंबर से कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच के लिए बीसीसीआई ने भारत की जीत के कुछ घंटों बाद की टीम का ऐलान कर दिया था। जिसमें बोर्ड ने खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर भरोसा जताते हुए कोई बदलाव नहीं किया है। हालांकि, पहले मैच में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा रहे दो खिलाड़ियों को कानपुर टेस्ट में बेंच की शोभा बढ़ानी पड़ सकती है। जिसमें केएल राहुल और मोहम्मद सिराज या आकाश दीप का नाम शामिल है। उनकी जगह कुलदीप यादव और सरफराज खान या ध्रुव जुरेल में से किसी एक मौका मिल सकता है।
दरअसल, कानपुर भारत के स्टार स्पिनर कुलदीप यादव का होम टाउन है, और इस मैदान स्पिन गेंदबाजों का बोलबाला रहा है। ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा उन्हें मौका जरूर देना चाहेंगे। यानी आकाश दीप या मोहम्मद सिराज में से किसी एक को बाहर बैठना पड़ सकता है। हालांकि, पहले टेस्ट में भी कुलदीप को प्लेइंग इलेवन में मौका दिये जाने की चर्चा थी। कप्तान ने चेन्नई में तीन तेज गेंदबाज उतारकर सबको चौंका दिया था। दूसरी तरफ, राहुल के खराब फॉर्म को देखते हुए कप्तान रोहित मिडिल ऑर्डर में बदलाव करने की सोच सकते हैं। उनकी जगह पर सरफराज या जुरेल को मौका दिया जा सकता है। वहीं, चेन्नई टेस्ट से पहले कोच गौतम गंभीर ने इन दोनों युवा खिलाड़ियों को अपना मौका आने का इंतजार करने के लिए कहा था।