मुंबई। गृह मंत्री अमित शाह महाराष्ट्र के चालीसगांव विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित किये। इस दौरान उन्होंने कहा, कांग्रेस की पूरी राजनीति फरेब के आधार पर चलती है। ये कह रहे हैं कि महायुति की सरकार बनने के बाद महाराष्ट्र में निवेश कम हो गया है। सच तो ये है कि एकनाथ शिंदे व देवेंद्र फडणवीस की सरकार बनने के बाद FDI में हमारा महाराष्ट्र पूरे भारत में नंबर-वन पर है।
पढ़ें :- बेलगावी में CWC की बैठक: रणदीप सुरजेवाला बोले-कांग्रेस अध्यक्ष और राहुल गांधी के नेतृत्व में पार्टी एक नए सत्याग्रह के लिए एकजुट होगी
उन्होंने आगे कहा, आपका एक वोट महाराष्ट्र में सिर्फ महायुति की सरकार नहीं बनाएगा, बल्कि आपका एक वोट, महाराष्ट्र की लाडली बहना के खाते में 2,100 रुपया जमा कराएगा। आपका एक वोट, किसानों के खाते में सालाना ₹12,000 की जगह ₹15,000 जमा कराने का काम करेगा। आपका एक वोट, भारत के भविष्य को मजबूत करने वाला है।
साथ ही कहा, महाविकास अघाड़ी ने उत्तर महाराष्ट्र के विकास के सभी कार्यों को बंद कर दिया था, जिसे महायुति सरकार ने फिर से शुरू करवाया। अगर गलती से भी महाराष्ट्र में अघाड़ी की सरकार आ गई तो, अपना समृद्ध महाराष्ट्र, कांग्रेस का ATM बन जाएगा।