Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सियासी सरगर्मी बढ़ती जा रही है। भारतीय जनता पार्टी अबकी बार 400 पार का नारा दे रही है। हालांकि, विपक्षी दल के नेताओं की तरफ से लगातार भाजपा पर निशाना साधा जा रहा है। अब कांग्रेस नेता राज बब्बर ने निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि, अभी तक 417 उम्मीदवार मैदान में उतार चुकी है बीजेपी। इनमें से 116 कांग्रेस और दूसरे दलों से आये हुए लोग हैं।
पढ़ें :- 'बंटोगे तो लुटोगे' बीजेपी सरकार ने किसानों की आय दोगुनी करने की बात कही थी, वो तो नहीं हुआ, कर्ज जरूर दोगुना हो गया : राकेश टिकैत
राज बब्बर ने एक्स पर लिखा कि, कैंडिडेट तक करते आयात..पर करेंगे 400 की बात! अभी तक 417 उम्मीदवार मैदान में उतार चुकी है बीजेपी। इनमें से 116 कांग्रेस और दूसरे दलों से आये हुए लोग हैं। मतलब 28%…. इसके साथ ही लिखा कि, 10 साल से हरियाणा में सरकार चला रही है बीजेपी। पर अपने उम्मीदवार नहीं। घोषित 10 उमीदवारों में से 6 कांग्रेस और दूसरे विपक्षी दलों के। मतलब 60%…
बता दें कि, लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। भाजपा इस चुनाव में 400 पार का नारा दे रही है। इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ताबड़तोड़ चुनावी रैली को संबोधित कर रहे हैं। वहीं, विपक्ष भी लगातार भाजपा पर हमलावार है और बेरोजगारी, महंगाई समेत अन्य मुद्दों पर सरकार को घेर रहा है।