Summer Evening Skin Care: गर्मियों में ग्लोइंग त्वचा पान थोड़ा मुश्किल हो जाता है | भीषण गर्मी, धूप, धूल, प्रदूषण, ध्वनि प्रदूषण जैसे कारण दिमागी तनाव बढ़ देते हैं जो त्वचा पर दिखने लगता है | गर्मियों में त्वचा का ध्यान रखना बहुत महत्वपूर्ण हो जाता है | समस्या तब आती है जब सही तरीका नहीं पता होता | हाइड्रैशन, मॉइस्चराइज़र और अच्छी नींद सबसे अहम है |
पढ़ें :- Hair care: फर्श में जहां तहां गिरे रहते हैं बाल, तो घना और मजबूत करने के लिए डाइट में शामिल करें ये चीजें
Skin Care क्यूँ जरूरी है?
चहरे पर सुस्ती, तनाव दिखना किसी को पसंद नहीं आता | ध्यान न देने पर पिम्पल और त्वचा रोग भी हो सकते हैं जिसकी वजह से आपको बूढ़ापे तक झेलना पड़ सकता है | ये रोग लंबे समय के लिए बना रह सकता है | जरूरी है की आप इसका ध्यान पहले से ही दें |
Skin Care टिप्स
हाइड्रैशन
दिन में करीब 8 ग्लास पानी जरूर पीयें | शरीर में पानी की मात्र कम होने से टॉक्सिनस बाहर निकल नहीं पाते और चेहरे पर नजर आते हैं | हाइड्रैशन से शरीर में बन रही गंदगी बाहर निकलती है और आपकी त्वचा ग्लोइंग दिखती है | लेकिन पानी पीना हम अक्सर भूल जाते हैं इसिलिए मोबाईल में अलार्म का इस्टमाल करें या फिर जहां आप काम कर रहे हैं वहाँ पानी का बोतल जरूर रखें |
मॉइस्चराइज़र
फेस वौष के बाद मॉइस्चराइज़र कभी न भूलें | Skincare एक्स्पर्ट्स का मानना है की डैम्प त्वचा पर ही मॉइस्चराइज़र लगाएँ | फेस वौष के बाद टोनर जैसे की गुलाब जल लगाएँ | रुई से या स्प्रे टोनर का इस्तमाल कर सकते हैं | इसके एक मीन बाद मॉइस्चराइज़र लगाएँ | काम से कम मॉइस्चराइज़र आपके चेहरे को ऑइली नहीं बनएगा |
ये दो टिप्स को ध्यान में रकहन बेहद जरूरी है |