Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. हर भारतवासी 1.50 लाख तो यूपी में हर व्यक्ति है 31 हज़ार रूपए का कर्जदार…कांग्रेस ने रिपोर्ट को शेयर कर साधा निशाना

हर भारतवासी 1.50 लाख तो यूपी में हर व्यक्ति है 31 हज़ार रूपए का कर्जदार…कांग्रेस ने रिपोर्ट को शेयर कर साधा निशाना

By शिव मौर्या 
Updated Date

लखनऊ। केंद्र की मोदी सरकार और उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर यूपी कांग्रेस ने बड़ा हमला बोला है। यूपी कांग्रेस ने एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए ये भाजपा सरकार को घेरते हुए कहा कि, अपने उद्योगपति मित्रों को फायदा पहुंचाने के लिए भाजपा सरकार ने देश और प्रदेश की जनता को कर्जदार बना दिया है। कांग्रेस का कहना है कि, देश का हर व्यक्ति 1.50 लाख रूपए का कर्ज़दार है तो यूपी में 31 हजार रुपये का कर्जदार है।

पढ़ें :- ये सट्टेबाज सैकड़ों करोड़ का लगा रहे हैं सट्टा, आखिर कौन दे रहा है इन्हें सरंक्षण?

यूपी कांग्रेस ने अपने अधिकारिक सोशल मीडिया एक्स पर एक रिपोर्ट को साझा किया है। इसके आधार पर उन्होंने लिखा कि, कर्ज़ लेने के मामले में योगी जी मोदी जी को पूरी तरह से टक्कर दे हैं। मोदी सरकार ने अपने 10 साल के कार्यकाल में ही 155 लाख करोड़ का कर्ज़ा ले लिया था। जिसके परिणामस्वरूप हर भारतवासी 1.50 लाख रूपए का कर्ज़दार हो गया।

वहीं, योगी जी के पहले कार्यकाल में जहां प्रदेश पर 4 लाख करोड़ का कर्ज़ा था, वो उनके दूसरे कार्यकाल में दोगुना होकर 8.16 लाख करोड़ हो गया। जिसका नतीजा यह हुआ कि हर प्रदेशवासी 31 हज़ार रूपए का कर्जदार हो गया।

यूपी कांग्रेस ने आगे कहा, अपने उद्योगपति मित्रों को फायदा पहुंचाने के लिए भाजपा सरकार ने देश और प्रदेश की जनता को कर्जदार बना दिया है। प्रदेश को वन ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने का जुमला बोल-बोलकर बाबा ने भी प्रदेश को जमकर लूटा है और कर्जदार बना दिया है। इन आंकड़ों को देखकर ऐसा लगता है कि साहब और बाबा में देश-प्रदेश के नाम पर कर्जा खाने में होड़ मची हुई है। शायद उनमें आपस में ही शर्त लगी हुई है कि देश-प्रदेश को कौन कितना बेचेगा?

पढ़ें :- विपक्ष के समर्थकों के वोट काटने का कुत्सित खेल सिर्फ़ एक चुनाव क्षेत्र में ही नहीं बल्कि हर जगह खेला जा रहा : अखिलेश यादव
Advertisement