Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. जीवन मंत्रा
  3. खूबसूरत त्वचा का सपना हर किसी की होती है ख्वाहिश , 6 ‘गोल्डन रूल्स’, त्वचा हमेशा बनी रहेगी जवां

खूबसूरत त्वचा का सपना हर किसी की होती है ख्वाहिश , 6 ‘गोल्डन रूल्स’, त्वचा हमेशा बनी रहेगी जवां

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। खूबसूरत त्वचा का सपना हर किसी की ख्वाहिश होती है, लेकिन बढ़ती उम्र के साथ चेहरे पर फाइन लाइन्स, झुर्रियां और ढीलापन आना, एक कॉमन प्रकिया है। क्या आप जानते हैं अपने लाइफस्टाइल में 6 जरूरी बदलाव करके आप चेहरे पर नजर आने वाले बढ़ती उम्र के असर को कम भी कर सकते हैं? अमेरिकी स्किन स्पेशलिस्ट डॉक्टर सूद (American skin specialist Dr. Sood) ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करके त्वचा को जवां और चमकदार बनाए रखने के लिए 6 ‘गोल्डन रूल्स’ (6 Golden Rules)  शेयर किए हैं। खास बात यह है कि डॉक्टर सूद के ये नियम सिर्फ कॉस्मेटिक बदलाव पर बात नहीं करते हैं, बल्कि त्वचा के स्वास्थ्य को भीतर से मजबूत बनाए रखने वाली साइंस पर भी बात करते हैं। अमेरिकी डर्मेटोलॉजिस्ट के 6 स्किन केयर टिप्स  चेहरे का प्राकृतिक निखार बनाए रखेंगे।

पढ़ें :- Bakayan Benefits : ये औषधि बॉडी को अंदर से साफ करके रोगों को दूर करती है , जानें फायदे

एसपीएफ का रोजाना इस्तेमाल

डॉ. सूद कहते हैं कि समय से पहले बढ़ती उम्र के असर को कम करने के लिए रोजाना ब्रॉड-स्पेक्ट्रम सनस्क्रीन लगाना सबसे अच्छा उपाय है। एक शोध के दौरान रोजाना सनस्क्रीन का इस्तेमाल करने वाले लोगों की त्वचा में 4.5 सालों में कोई बदलाव नहीं देखा गया और फोटोएजिंग भी लगभग 24 प्रतिशत तक कम हुई। डॉक्टर सूद कहते हैं कि एसपीएफ यूवीए किरणों से होने वाले ऑक्सीडेटिव तनाव और कोलेजन को नष्ट करने वाले एंजाइमों को रोकता है, जो झुर्रियों और ढीलेपन का कारण बनते हैं।

धूम्रपान से करें परहेज

सिगरेट सिर्फ आपके फेफड़ों को ही नहीं, बल्कि चेहरे की खूबसूरती को भी खराब करने का काम करती है। त्वचा को जवां और टाइट रखने का काम ‘कोलेजन’ (Collagen) नाम का प्रोटीन करता है। लेकिन धूम्रपान ना सिर्फ कोलेजन उत्पादन को कम करता है बल्कि ऑक्सीडेटिव तनाव को बढ़ाकर उम्र बढ़ने की प्रक्रिया को भी तेज कर देता है। डॉक्टरों मानते हैं कि आप चाहे धूप से कितना भी बचाव कर लें, अगर आप स्मोकिंग करते हैं, तो चेहरे पर गहरी लकीरें और झुर्रियां आना निश्चित है। यह आपकी त्वचा की प्राकृतिक चमक छीनकर उसे बेजान और पीला बना देता है। लेकिन जैसे ही आप धूम्रपान छोड़ते हैं, महज कुछ ही महीनों के भीतर ब्लड सर्कुलेशन सुधरने लगता है और त्वचा की जैविक उम्र कम होने लगती है और उसका खोया हुआ निखार वापस लौटने लगता है।

पढ़ें :- Weak Bones In Old Age : बुजुर्गों की कमजोर हड्डियां गंभीर फ्रैक्चर के पीछे की वजह, छोटी-छोटी बातों का ख्याल रखकर आप बड़ी समस्या से बच सकते हैं

शराब का सीमित सेवन

डॉ. सूद इस बात पर जोर देते हैं कि अधिक मात्रा में शराब का सेवन ऑक्सीडेटिव तनाव, निर्जलीकरण और चेहरे की सूजन को बढ़ाकर त्वचा की उम्र बढ़ने की प्रक्रिया को तेज करता है, जिससे समय के साथ त्वचा का स्वास्थ्य प्रभावित होता है। डॉक्टर सूद सलाह देते हैं कि अधिक मात्रा में शराब का सेवन चेहरे की झुर्रियों, और सूजन की वजह बनता है। जिसकी वजह से ऑक्सीडेटिव तनाव, सूजन, निर्जलीकरण और नींद के दौरान त्वचा की मरम्मत में बाधा पैदा होती है। इसका सेवन कम करने से शरीर में पानी की मात्रा और कोलेजन को स्थिर रखने में मदद मिलती है।

तनाव

तनाव सिर्फ दिमाग को ही नहीं थकाता, बल्कि यह त्वचा को भी वक्त से पहले बूढ़ा बना देता है। डॉ. सूद कहते हैं कि शरीर की कोशिकाओं में ‘टेलोमेयर’ नाम के छोटे-छोटे कैप्स होते हैं। तनाव इन्हें छोटा कर देता है, जिसका मतलब है कि आपकी कोशिकाएं अपनी उम्र से कहीं ज्यादा तेजी से बूढ़ी होने लगती हैं। इसके अलावा जब आप स्ट्रेस लेते हैं, तो शरीर में ‘कोर्टिसोल’ हार्मोन बढ़ जाता है। जो त्वचा को टाइट रखने वाले कोलेजन को तोड़ने लगता है। तनाव आपकी त्वचा की ऊपरी परत की नमी को बाहर निकालकर चेहरा रूखा, बेजान और खुरदरा बनाए रखता है। तनाव कम करने से न सिर्फ आपका मूड सुधरता है, बल्कि चेहरे की कोशिकाएं भी जवां बनी रहती हैं।

पर्याप्त मात्रा में पानी पिएं

पढ़ें :- गाजीपुर में फैले रहस्यमयी बुखार पर आखिर शासन-प्रशासन की टूटी कुंभकर्णी नींद, स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक ने तलब की रिपोर्ट, 11 ग्राम सचिवों पर गिरी गाज

चिकित्सक के अनुसार, पर्याप्त मात्रा में पानी पीने से त्वचा की नमी और लोच अच्छी बनी रहती है। डॉक्टर सूद कहते हैं कि पर्याप्त मात्रा में पानी पीने से त्वचा की नमी बनी रहती है और स्किन का रूखापन कम होता है। जिससे चेहरे पर फाइन लाइन्स कम नजर आती हैं।

स्किन केयर

त्वचा पर कठोर साबुन या प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल स्किन के प्राकृतिक तेल और नमी को ही चुरा लेते हैं। जिससे त्वचा पर लगातार जलन होती है। जो त्वचा की उम्र बढ़ने की प्रक्रिया को तेज करते हैं। डॉ. सूद बताते हैं, सेरामाइड्स और ह्यूमेक्टेंट्स युक्त कोमल क्लींजिंग और मॉइस्चराइजर त्वचा की सुरक्षात्मक परत को बेहतर बनाते हैं, संवेदनशीलता को कम करते हैं और त्वचा की दीर्घकालिक लोच को बनाए रखने में मदद करते हैं।

Advertisement