Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. संसद में बोलने की आजादी सभी को मिलनी चाहिए…सभापति बोले-आज आपका हमला मुझ पर ही है क्या?

संसद में बोलने की आजादी सभी को मिलनी चाहिए…सभापति बोले-आज आपका हमला मुझ पर ही है क्या?

By शिव मौर्या 
Updated Date

Special session of Parliament: संसद के विशेष सत्र की आज से शुरूआत हो गयी है। विशेष सत्र की शुरूआत होने के बाद सदन में हंगामा भी देखने को मिला। राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के बीच जोरदार बहस देखने को मिली। दरअसल, मल्लिकार्जुन खरगे सदन में बोलने की आजादी को लेकर शिकायत कर रहे थे। इस दौरान सभापति ने उन्हें टोकते हुए पूछा कि क्या आज वो उन पर ही अटैक करेंगे।

पढ़ें :- BJP आदिवासी मुख्यमंत्री को हटाकर और सत्ता आना चाहती है, ताकि जल,जंगल, जमीन लूटकर अमीरों को बांट सके : मल्लिकार्जुन खरगे

बता दें कि, राज्यसभा में मल्लिकार्जुन खरगे सभापति जगदीप धनखड़ के सामने अपनी बात रख रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि संसद में बोलने की सभी को आजादी मिलनी चाहिए। हमारी छोटी गलतियों पर भी आप बड़ी सजा देते हैं लेकिन उनकी गलतियों को आप माफ कर देते हैं। इस दौरान सभापति ने मल्लिकार्जुन खरगे को टोकते हुए कहा कि आप गुस्से में हो।

इस पर उन्होंने कहा कि मैं गुस्से में नहीं हूं। इस दौरान सभापति ने कहा कि आज आपने मुद्दों की बात नहीं की। इस दौरान सभापति ने कहा कि आज आपका हमला मुझ पर ही है क्या? सभापति ने कहा कि कब तक हम हंगामे को जस्टिफाई करते रहेंगे। मुझ पर क्या बीती होगी जब आपने कहा मुझे बोलने नहीं दिया।

इस दौरान कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश भी बीच में बोल पड़े। इस पर सभापति धनखड़ ने डांटते हुए कहा कि ये मेरे द्वारा संचालित होता है, अगर आपको कहना है तो इस कुर्सी पर आकर बैठिए। इसपर जयराम रमेश ने कहा कि मुझे वहां नहीं आना है। बता दें कि, संसद के विशेष सत्र का आज पहला दिन था। आज संसद की कार्रवाई पुरानी संसद में आयोजित की गयी। वहीं, 19 सितंबर यानी कल गणेश चतुर्थी से नई ससंद में कार्यवाही शुरू की जाएगी।

 

पढ़ें :- गारंटी की घोषणा बजट के आधार पर की जानी चाहिए...कांग्रेस अध्यक्ष के बयान पर रविशंकर प्रसाद का निशाना
Advertisement