Exercise Bright Star : मिस्र (Egypt) की राजधानी काहिरा में ब्राइट स्टार-23 अभ्यास (Exercise Bright Star -23) 27 अगस्त से 16 सितंबर तक आयोजित किया गया है। इस संयुक्त अभ्यास में भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) पहली बार भाग ले रही है। इसमें संयुक्त राज्य अमेरिका, सऊदी अरब, ग्रीस और कतर की वायुसेना टुकड़ियां भी शामिल हैं। इस अभ्यास का उद्देश्य शामिल देशों के मध्य सामंजस्य स्थापित करना। साथ ही रणनीतिक संबंधों को बढ़ावा देना है। इसके साथ ही, सीमाओं पार संबंधों को अत्यधिक प्रगाढ़ करना भी है।
पढ़ें :- सीरिया में तख्तापलट का इजरायल उठा रहा फायदा; नेतन्याहू ने नक्शा बदलने के लिए बढ़ाया कदम
ये विमान दिखाएंगे अपना दम
भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) के दल में पांच Mig-29, दो IL-78, दो C-130 और दो C-17 विमान शामिल हैं। इसी के साथ ही गरुड़ विशेष बल (Garuda Special Force) के कर्मियों के साथ स्क्वाड्रन के कर्मचारी भी अभ्यास में हिस्सा ले रहे हैं।
IL-78 का हवा में जलवा
भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) अपने हैरतअंगेज कारनामों के लिए जाना जाता है। कुछ ऐसे ही कारनामें मिस्र की राजधानी काहिरा में चल रहे ब्राइट स्टार-23 अभ्यास (Exercise Bright Star -23) में भी देखने को मिले। अभ्यास के दौरान वायुसेना के हैरतअंगेज कारनामे सोशल मीडिया में वायरल हो रहे हैं। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) के IL-78 ने हवा में मिस्र के मिग-29 में फ्यूल भरा।
पढ़ें :- सऊदी अरब के युवराज सताया अपनी हत्या का डर, अमेरिका से कहा आ सकते हैं इस्लामिक कट्टरपंथियों के निशाने पर
#IndianAirForce #refuels #Mig29M #Rafalefighters #EgyptianAirForce #BrightStar23 #IAFMig29
An IL-78 tanker of the Indian Air Force refuels Mig 29 M and Rafale fighters of the Egyptian Air Force as part of Ex Bright Star 23. IAF Mig 29 UPG also seen as part of this mission. pic.twitter.com/b6zTB1zPjL— santosh singh (@SantoshGaharwar) September 12, 2023
भारत और मिस्र के बीच गहरा संबंध
बता दें कि भारत और मिस्र के बीच हमेशा गहरे संबंध रहे हैं। सन 1960 के दशक में संयुक्त रूप से दोनों देशों ने एयरो-इंजन (Aero-Engine)और विमान के विकास पर काम किया था।