1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. Pratika Rawal: अपनी आठवीं वनडे पारी में प्रतीका रावल ने तोड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड, जिसे 28 साल से नहीं तोड़ पाया था कोई

Pratika Rawal: अपनी आठवीं वनडे पारी में प्रतीका रावल ने तोड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड, जिसे 28 साल से नहीं तोड़ पाया था कोई

Pratika Rawal: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की उभरती हुई बैटर प्रतीका रावल ने अपनी आठवीं वनडे पारी में ही वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ दिया है। श्रीलंका में खेली जा रही त्रिकोणीय सीरीज में प्रतीका ने मंगलवार को साउथ अफ्रीका के खिलाफ शानदार अर्धशतक जड़ा। इस दौरान उन्होंने सबसे तेज 500 वनडे रन बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया।

By Abhimanyu 
Updated Date

Pratika Rawal: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की उभरती हुई बैटर प्रतीका रावल ने अपनी आठवीं वनडे पारी में ही वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ दिया है। श्रीलंका में खेली जा रही त्रिकोणीय सीरीज में प्रतीका ने मंगलवार को साउथ अफ्रीका के खिलाफ शानदार अर्धशतक जड़ा। इस दौरान उन्होंने सबसे तेज 500 वनडे रन बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया।

पढ़ें :- IND vs ENG 1st Test: हेडिंग्ले लीड्स में भारत ने अब तक खेले 7 मैच; जानिए इस मैदान पर कैसा रहा रिकॉर्ड

दरअसल, इंग्लैंड की दिग्गज चार्लोट एडवर्ड्स ने लगभग तीन दशक पहले 1997 में सबसे तेज 500 वनडे रन बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था, जिसे अब जाकर भारत की प्रतीका रावल ने तोड़ा है। प्रतीका ने त्रिकोणीय सीरीज में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 78 रनों की शानदार पारी के दौरान एडवर्ड्स की नौ पारियों से बेहतर प्रदर्शन करते हुए मात्र आठ पारियों में यह उपलब्धि हासिल की। दूसरी तरफ, प्रतीका रावल पुरुष और महिला क्रिकेट में वनडे क्रिकेट में 500 रन बनाने वाले दूसरे सबसे तेज खिलाड़ी बन गयी हैं। साउथ अफ्रीका के जानमन मालन पुरुष वनडे में सात पारियों के साथ इस सूची में सबसे आगे हैं।

बता दें कि प्रतिका ने अपने शुरुआती वनडे करियर मेंपांच अर्धशतक और एक शतक लगाया है, जिससे उनके कुल रन 572 हो गए हैं। उन्होंने यह उपलब्धि 92.71 की शानदार स्ट्राइक रेट और 81.71 की शानदार औसत से हासिल की है। उनके नाम तीन बार प्लेयर ऑफ द मैच और एक बार प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड है, जिसमें साउथ अफ्रीका के खिलाफ चल रहा मुकाबला शामिल नहीं है, और वह महिला वनडे में सबसे तेज 1000 रन बनाने का रिकार्ड तोड़ने की दौड़ में हैं।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...