केन्द्रीय वित्त राज्य मंत्री ने सुनी जनता की समस्याएं, समाधान का दिया आश्वासन
पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो महराजगंज :: मंगलवार को केन्द्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने महराजगंज स्थित अपने आवास के कैम्प कार्यालय पर लोकसभा क्षेत्र से आए लोगों की समस्याओं को सुना।
इस दौरान उन्होंने प्रत्येक व्यक्ति की बात को गंभीरता से लेते हुए जल्द से जल्द समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया। केंद्रीय मंत्री पंकज चौधरी ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार जनता की भलाई के लिए लगातार कार्य कर रही है और उनकी समस्याओं के निस्तारण के लिए सभी स्तरों पर प्रयास किए जा रहे हैं।
जनता दरबार में बड़ी संख्या में लोग अपनी शिकायतें और समस्याएं लेकर पहुंचे थे, जिनमें सड़क, बिजली, पानी, स्वास्थ्य सेवाओं और सरकारी योजनाओं से जुड़ी समस्याएं प्रमुख थीं।केन्द्रीय मंत्री ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि लोगों की शिकायतों का समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि जनता की समस्याओं का समाधान सरकार की प्राथमिकता है और किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
भाजपा कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय मंत्री पंकज चौधरी के समक्ष विकास कार्यों में तेजी लाने, नई योजनाओं के क्रियान्वयन और विभिन्न समस्याओं के निराकरण के लिए सुझाव भी प्रस्तुत किए। मंत्री ने सभी सुझावों को गंभीरता से लेते हुए भरोसा दिलाया कि सरकार जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरने के लिए पूरी निष्ठा से कार्य कर रही है।
इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष संजय पाण्डेय,जिला पंचायत अध्यक्ष रविकांत पटेल, संतोष सिंह, बबलू यादव, अमरनाथ पटेल, सुनील कुमार मद्धेशिया, गोलू सिंह, भोलू यादव, पवन श्रीवास्तव, प्रमोद तिवारी, शैलेश पाण्डेय, कृष्ण गोपाल जायसवाल, बैजनाथ पटेल, सेतभान सिंह, जितेंद्र पटेल सहित तमाम कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे।